Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIsha Malviya On Breakup With Samarth Jurel Says I Lose Self Respect Says Abhishek Kumar Is Obsess With Me

अभिषेक कुमार को ईशा मालवीय का जवाब, कहा-मेरे नाम पर कितना फेम कमाएगा, बच्चे भी होंगे तो उन्हें भी...

अभिषेक कुमार के बाद अब ईशा का समर्थ जुरेल से भी ब्रेकअप हो गया है। ईशा का कहना है कि समर्थ और अभिषेक उनके ऑब्सेस हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का ब्रेकअप कुछ दिनों पहले हुए है। ब्रेकअप के बाद समर्थ ने ईशा पर कई आरोप लगाए। वहीं अब ईशा ने समर्थ के आरोपों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि इन रिश्तों में मैंने अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट खो दी है। इतना ही नहीं ईशा ने अभिषेक कुमार को लेकर भी बात की और कहा कि वह मेरे नाम पर फेम कमा रहे हैं और अपने बच्चों को भी ब्रेकअप की स्टोरी सुनाएंगे।

सेल्फ रिस्पेक्ट खोई

ईशा ने गलाटा इंडिया से बात करते हुए कहा, 'यार मुझे न नहीं पता। पता नहीं मैं क्यों इतनी पागल हूं। मेरी न अब जीरो सेल्फ रिस्पेक्ट रह गई है। लेकिन मैं ऐसी लड़की हूं जो किसी भी इंसान पर आसानी से गिवअप नहीं करती। चाहे सामने वाला मुझे कितना भी इग्नोर करे मैं तब भी पीछे रहती हूं कि बात करो न बात करो।'

समर्थ का पूछा था हाल

ईशा ने कहा कि समर्थ को मैंने कॉल किया हाल ही में जब पता चला कि उन्हें चोट लग गई। मुझे पता है कि वह अगर शो में जाते तो अच्छा करते। मैंने उन्हें कहा कि क्या हुआ, कैसा हुआ। बाद में मुझे लगा कि मुझे कॉल नहीं करना चाहिए था, लेकिन मैंने कर दिया। लेकिन जब मैंने समर्थ का इंटरव्यू सुना न कि ईशा ने लाइव में यह सब कहा तो यार पता नहीं उसने सच सुना कि नहीं। अब क्या है लाइव में कई लोग मुझे गोल्ड डिगर कह रहे थे तो उसमें मैंने कमेंट किया और समर्थ का नाम भी नहीं लिया था। समर्थ का इंटरव्यू सुनने के बाद मैंने उन्हें मैसेज भी किया कि यार तू क्या बोल रहा है इंटरव्यू में। उसने कहा मुझे बुरा लगा तो मैंने कर दिया।

ईशा ने कहा,' मुझे अब अटैचमेंट से डर लगता है। जब मैं किसी के साथ रहती हूं तो उसे सब बता देती हूं क्या पसंद है क्या नहीं तो लोग उसका बाद में इस्तेमाल करते हैं। मैं नहीं कर रही कि समर्थ बुरा लड़का है। वो अच्छा है, ठीक है चीजें नहीं चली कोई बात नहीं। पता नहीं क्यों मैं उसे इतनी बुरे लगने लगी।'

पैरेंट्स को किया हर्ट

ईशा ने कहा, 'मैंने भी उन्हें बहुत हर्ट किया है और कितने भी सॉरी बोलूं वो कम नहीं होगा। लेकिन मैंने सोचा है अब मैं अपनी गलती की वजह से उनकी आंखों में आंसू नहीं आने दूंगी।'

अभिषेक को लेकर क्या बोलीं

ईशा से पूछा कि क्या वह समर्थ को मिस कर रही हैं तो वह बोलीं नहीं मैं बिल्कुल उन्हें मिस नहीं कर रही। मैं खुश हूं कि मैं उससे बाहर आ गई। वहीं अभिषेक को लेकर ईशा बोलीं, 'अभिषेक भाई कितना फेम कमाएगा मेरे नाम पर। हर समय वह टूटा दिल, ब्रेकअप पर बात करता है। उसकी शादी हो जाएगी, बच्चे भी हो जाएंगे तो उन्हें भी वो वही स्टोरी सुनाएगा कि मेरा भी ब्रेकअप हुआ था। प्लीज अभिषेक के बारे में बात मत ही करो, मुझे उनसे नफरत हो रही है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें