Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIsha Malviya Most Expensive Gift to Father Reveals Udaariyaan and BB 17 Fame Actress

ईशा मालवीय का पिता को यह था सबसे महंगा गिफ्ट, बदले में डैडी ने दे डाली यह नसीहत

  • टीवी सीरियल 'उडारियां' के जरिए घर-घर में फेमस हो चुकीं एक्ट्रेस ईशा मालवीय जब बिग बॉस 17 में आईं तो फैंस को उनका बिलकुल अलग ही साइड देखने को मिला। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बातें बताई हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 April 2024 05:58 AM
share Share
Follow Us on

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 17' का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस ईशा मालवीय के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है। 'नमक इशक का' और 'उडारियां' जैसे टीवी शोज के जरिए उन्होंने अपना टैलेंट साबित किया है और कम वक्त के भीतर वो घर-घर में फेमस हो चुकी हैं। ईशा मालवीय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताती रहती हैं। अब हाल ही में ईशा मालवीय ने उस गिफ्ट के बारे में बताया है जो उन्होंने अपने पिता को दिया था।

ईशा ने अपने पिता को दिया ये तोहफा

ईशा मालवीय एक Daddy's Girl हैं और यह बात सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो में भी कहीं ना कहीं देखने को मिली थी। ईशा मालवीय ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने पिता को आज तक सबसे महंगा गिफ्ट क्या दिया है। 'उडारियां' फेम एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने अपने पिता को 2 लाख रुपये की एक बुलेट बाइक गिफ्ट की थी। वह इसे देखकर बहुत खुश हुए, लेकिन साथ ही साथ उन्होंने मुझे यह एडवाइज भी दे डाली कि इतने पैसे बर्बाद करने की बजाए सेविंग्स करने की आदत डालूं।"

पिता की सलाह पर ईशा का रिएक्शन

ईशा मालवीय ने कहा कि यह लगभग हर माता-पिता की स्थिति होती है। जब हम उन्हें प्यार जताने की कोशिश करते हैं तो उन्हें लगता है कि हम फिजूलखर्ची कर रहे हैं। फिर वो हमें पैसा बचाने की नसीहत देते हैं। लेकिन मेरे पिता ने जो प्यार और सपोर्ट मुझे आज तक दिया है, इसकी वजह से वो सचमुच इस तोहफे के हकदार थे। इस बात में कोई शक नहीं है कि ईशा मालवीय के पिता का उनकी बेटी के साथ बॉन्ड बहुत कमाल का है। रियलिटी शो में भी हमें इसकी झलक देखने को मिल चुकी है।

ईशा मालवीय का बिग बॉस 17 में सफर

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा मालवीय रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में ग्रांड फिनाले से ठीक पहले एविक्ट हो गई थीं। एक्ट्रेस सलमान खान के शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहीं और अभिषेक कुमार के साथ उनके रिश्ते का सच दर्शकों को सामने आया। निजी जिंदगी में टू टाइमिंग करने को लेकर ईशा काफी ज्यादा ट्रोल भी हुईं लेकिन कुल मिलाकर उन्हें बिग बॉस ने काफी फेम दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें