Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIsha malviya gets romantic with parth samthaan for a music video watch bts video

अभिषेक-समर्थ को छोड़ पार्थ समथान के साथ रोमांटिक होतीं नज़र आईं ईशा मालवीय, वीडियो वायरल

  • ईशा मालवीय और पार्थ समथान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर्स बालकनी में खड़े हो कर रोमांस करते देखे जा सकते हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 April 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 में नज़र आई ईशा मालवीय को उनके गेम के लिए पसंद किया गया था। शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने एक लंबा ब्रेक लिया और अब टीवी सीरियल्स की जगह म्यूजिक वीडियो पर फोकस कर रही हैं। एक्ट्रेस के नए म्यूजिक वीडियो में एक्टर पार्थ समथान के साथ नजर आने वाली हैं। इस गाने की शूटिंग कुछ समय पहले ही शुरू हो गई थी। दोनों के इस गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ईशा को पार्थ के साथ रोमांटिक होते देखा जा सकता है।

ईशा मालवीय के साथ कोज़ी हुए पार्थ समथान

ईशा मालवीय और पार्थ समथान को लेकर सोशल मीडिया पर क्रेज देखा गया है। दोनों का ही बड़ा फैन बेस है। ऐसे में इस जोड़ी को साथ किसी म्यूजिक वीडियो में रोमांस करते देखना इनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। दोनों के पहले गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ईशा और पार्थ एक दूसरे के साथ कोजी होते देखे जा सकते हैं। दोनों सॉंग के एक सीन के लिए बालकनी के बाहर खड़े रोमांस कर रहे हैं। देखिये ये वीडियो-

म्यूजिक वीडियो का इंतजार
कैसी हैं ये यारियां से मशहूर हुए पार्थ समथान को खूब पसंद किया गया था। इस शो के बाद एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 के लिए पार्थ नए अनुराग बसु बन कर सामने आये थे। इस शो में इनकी प्रेरणा के किरदार में एरिका फ़र्नांडिस थीं। दोनों की जोड़ी इतनी हिट हुई कि इनके अफेयर की खबरें आम हो गई थीं। अब पार्थ एक्ट्रेस ईशा के साथ नज़र आ रहे हैं। ईशा बिग बॉस 17 में अपने एक्स और प्रेजेंट बॉयफ्रेंड को लेकर ख़बरों में रही थीं। अब ईशा और पार्थ के म्यूजिक वीडियो का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें