Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIsha Malviya And Abhishek Kumar Will Come Together For Show After Breakup

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ब्रेकअप के बाद फिर आएंगे साथ, क्या दूर हो जाएगी सारी कड़वाहट

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार कई इंटरव्यूज में एक-दूसरे को लेकर ताने मारते दिखे हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों एक नए शो में साथ में आने वाले हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स रहे ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने शो में काफी हंगामा किया था। दोनों एक्स कपल की शो में साथ में एंट्री हुई थी। वहीं जब ईशा के उस टाइम बॉयफ्रेंड रहे समर्थ जुरेल आए थे तब इन तीनों के ट्रायएंगल ने काफी बवाल किया था। ईशा, समर्थ की अभिषेक के साथ काफी लड़ाई थी। वहीं शो के बाद दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ बोला और अब खबर आ रही है कि लंबे समय के बाद दोनों साथ आ रहे हैं।

शो में साथ आएंगे नजर

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एक नया शो आ रहा है जिसमें सेलेब्स के बीच कुकिंग कॉम्पटीशन होगा जैसे कलर्स टीवी का शो लाफ्टर शेफ था। अब सोनी टीवी भी नया कुकिंग रिएलिटी शो लेकर आ रहा है और इसमें तीनों ईशा मालवीय, समर्थ और अभिषेक कुमार शामिल हो सकते हैं। अब इस खबर के आने के बाद यही सोचा जा रहा है कि जब ये 3 साथ आएंगे तो हंगामा तो जरूर होगा।

इन सेलेब्स का नाम भी आया सामने

वहीं इनके अलावा उर्फी जावेद, अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे और मुस्कान बामने का भी नाम सामने आ रहा है। बता दें कि मुस्कान कुछ दिनों पहले ही बिग बॉस 18 से बाहर हुई हैं।

ईशा, अभिषेक और समर्थ के बारे में बता दें कि वह बिग बॉस के बाद से कई गानों में नजर आ चुकी हैं। जल्द ही उनका पंजाबी गाना भी आने वाला है। ईशा का यह भी कहना है कि वह फिल्म या वेब सीरीज में भी दिखेंगी। हालांकि इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है। वहीं समर्थ भी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। अभिषेक की बात करें तो वह बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी में नजर आए थे। फिलहाल अभिषेक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें