Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीis Kushal tandon kissing Shivangi joshi in viral video fan page claims relationship confirm

किस वाला वीडियो वायरल होते ही शिवांगी जोशी, कुशाल टंडन की डेटिंग के चर्चे तेज

  • कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के अफेयर की सुगबुगाहट लंबे वक्त से जारी है। अब एक वीडियो वायरल है। एक फैन पेज का दावा है कि इसमें कुशाल शिवांगी को किस कर रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 11:59 AM
share Share
Follow Us on

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के डेटिंग के चर्चों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि इसमें किस करता कपल वही है। यह वीडियो थाइलैंड का बताया जा रहा है। बता दें कि दोनों कुछ वक्त पहले अपने लिंकअप की खबरों का खंडन कर चुके हैं। अब क्लिप सर्कुलेट होने के बाद उनके रिश्ते को लेकर फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

फैन्स ने माना रिश्ता कन्फर्म

यह वीडियो एक फैन पेज पर शेयर किया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह उनकी थाइलैंड वैकेशन का है। इसमें एक कपल बॉक्सिंग मैच देख रहा है। लड़का लड़की के गाल पर किस करता है। पीछे से कैप्चर इस सीन में दोनों के चेहरे नहीं दिख रहे और यह काफी ब्लर है। बाद में उनकी फ्रंट फोटो दिखती है जिसमें उन्हीं आउटफिट और गेटअप में शिवांगी और कुशाल दिखाई दे रहे हैं। वीडियो कितना ऑथेंटिक है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी, हालांकि उनके फैन्स इसे उनका रिलेशनशिप कन्फर्म मान रहे हैं।

थाइलैंड में मार्शल आर्ट्स सीखने गए थे कुशाल

हालांकि फैन पेज ने अपील की है कि लोगों को कुशाल और शिवांगी को उनका रिलेशनशिप एंजॉय करने देना चाहिए। उनकी प्रिवसी में दखल देना छीक नहीं है। बता दें कि कुछ वक्त पहले दोनों की सगाई की खबरें आई थीं। इनको कुशाल और शिवांगी ने गलत बताया था। शिवांगी ने स्टेटस में लिखा था, मुझे रूमर्स पसंद हैं। मुझे हमेशा अपने बारे में ऐसी हैरान करने वाली चीजें पता चलती हैं, जो कभी पता नहीं थीं। वहीं कुशाल टंडन ने मीडिया को सीधे लिखा था कि उनकी इंगेजमेंट हो रही है और उन्हें ही पता नहीं!साथ ही बताया था कि वह थाइलैंड में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें