Imlie Serial: इन 2 को छोड़कर बदली जाएगी पूरी स्टार कास्ट, जानिए अब कौन करेगा ये पॉपुलर रोल?
- Imlie Serial Star Cast: टीवी सीरियल इमली की पूरी स्टार कास्ट बदली जा रही है। सिर्फ 2 कलाकार ऐसे होंगे जिन्हें नहीं हटाया जा रहा है। कुछ ऐसे नाम भी सामने आए हैं जिन्हें सीरियल में बेहद अहम रोल दिए जा सकते हैं।
Imlie Serial Star Cast: टीवी सीरियल 'इमली' में काफी कुछ बदलने जा रहा है। सुंबुल तौकीर खान के शो छोड़ने के बाद से मेकर्स लगातार इस शो की टीआरपी और बेहतर बनाने पर काम करते रहे हैं। इसके लिए स्टार कास्ट में बदलाव करने से लेकर लीप लाने और कहानी में उतार-चढ़ाव लाने तक काफी कुछ किया गया है। अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लीड स्टार कास्ट को छोड़ दें तो सीरियल में सबकुछ ही बदलने जा रहा है।
इन 2 स्टार्स को छोड़कर बदली जाएगी पूरी कास्ट
अगस्त्य की मौत और सूर्या रेड्डी की एंट्री के बाद सस्पेंस की एक नई लहर इस धारावाहिक में आई है। जहां एक तरफ फैंस अगस्त्य को मिस करते रहे हैं वहीं मेकर्स सीरियल में कई नए ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं। इंडिया फोरम ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि क्रिएटिव टीम लीड एक्टर्स को छोड़कर बाकी की पूरी स्टार कास्ट को बदल देने का बड़ा फैसला लिया है।
'इमली' सीरियल में हो सकती है इनकी कास्टिंग!
जानकारी के मुताबिक सिर्फ अद्रिजा राव और सई केतन राव ही सीरियल में बचे रहेंगे और बाकी सभी किरदारों को निभाने वाले कलाकारों में बदलाव किया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि अगर सभी कलाकारों को हटाया जाएगा तो फिर कौन से नए एक्टर हैं जिन्हें सीरियल में लाने के बारे में मेकर्स सोच रहे हैं। खबर है कि एक्ट्रेस जया भट्टाचार्या और ज्योति नारंग को सीरियल में लाया जा सकता है जो कि कहानी को नई रफ्तार देंगी।
सीरियल में क्या किरदार निभाएंगी दोनों एक्ट्रेस?
जहां जया भट्टाचार्या सीरियल में दादी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं वहीं ज्योति नारंग को चाची का रोल दिया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि मेकर्स की तरफ से किए जाने का इंतजार है। सीरियल की वर्तमान कहानी की बात करें तो इमली की किडनैपिंग और उसे बचाने के लिए सूर्या की कोशिशों के बीच शो में काफी कुछ चल रहा है। कहानी से जुड़े अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।