Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीImlie Actor Fahmaan Khan BREAKS SILENCE On Shweta Tiwari Dating Rumours We Are Just Friend

क्या 43 साल की श्वेता तिवारी को डेट कर रहे हैं 'इमली' एक्टर फहमान खान? रिश्ते पर ताेड़ी चुप्पी कहा- 'मैं उनसे...'

  • फहमान ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'क्या कसूर है अमला का' में सपोर्टिंग रोल से करियर शुरू किया था। इसके बाद वह 'अपना टाइम भी आएगा' और 'मेरे डैड की दुल्हन' जैसे शोज में नजर आए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 02:55 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्टिंग के साथ श्वेता सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। अब तक उन्होंने कई हिट टीवी शो के साथ बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है। इसी बीच अब श्वेता का नाम खुद से दस साल छोटे  'इमली' स्टार फहमान खान के साथ जुड़ता नजर आ रहा है। फहमान ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'क्या कसूर है अमला का' में सपोर्टिंग रोल से करियर शुरू किया था। इसके बाद वह 'अपना टाइम भी आएगा' और 'मेरे डैड की दुल्हन' जैसे शोज में नजर आए। ऐसे में अब फहमान ने श्वेता संग लिंकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

श्वेता संग अफेयर की खबरों पर बोले फहमान खान

फहमान खान ने 'मेरे डैड की दुल्हन' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी शो में उनके साथ श्वेता तिवारी के स्क्रीन स्पेस साझा किया था। इसी शो के बाद से ही दोनों चर्चा में आए थे। ऐसे में फहमान ने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर चल रही इन बातों पर न सिर्फ चुप्पी तोड़ी, बल्कि इसे गलत बताया है। उन्होंने कहा, 'जब भी वो किसी शो का हिस्सा होता हैं कि इस तरह की अफवाहें हमेशा ही उड़ती हैं। शो के दौरान मैं श्वेता तिवारी को अपना 'गुरु' कहता था और वो मुझे अपना 'सखी' कहती थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम रह चीज पर बात करते थे और हमारे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी।'

यहां से उड़ी थी अफेयर की खबरें

फहमान खान ने बताया, 'कोविड लॉकडाउन के दौरान जब मैं श्वेता से मिलने उनकी बिल्डिंग के नीचे गया  था उसी के बाद से ही अफवाह उड़नी शुरू हो गई थी कि हमारे बीच कुछ चल रहा है। जबकि, मैं उनसे सिर्फ कोविड के दौरान ही मिला था। हमने इस बारे में बात करने की भी जहमत तक नहीं उठाई। इन खबरों पर हम खूब हंसे। और उसके बाद, जब भी मैं किसी को-एक्टर के साथ काम करता हूं, तो हमेशा लिंक-अप की अफवाह उड़ती है।' बता दें कि इससे पहले फहमान का नाम सुंबुल तौकीर खान के साथ भी खबरों में रहा।'   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें