Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHoney Irani Shabana Azmi Called Salim Khan Javed Akhtar Bratty Salman Khan Defends at Angry Young Men Trailer Launch

घमंडी हो गए थे सलीम-जावेद? सलमान ने दिया जवाब- आरोप लगाने वालों का दिमाग खराब…

  • सलीम-जावेद की कहानी बताने वाली डॉक्यूसीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ 20 अगस्त के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। आज (मंगलवार) इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

'एंग्री यंग मैन' में जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी को लेकर उनसे जुड़े लोगों ने खुलकर बात की है। इस डॉक्यू-सीरीज के ट्रेलर में इसकी थोड़ी झलक भी दिखी है। जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी ने कहा कि जावेद और सलीम विनम्र तो बिल्कुल भी नहीं थे। जया बच्चन ने कहा कि सफल होने के बाद दोनों ने किसी की परवाह नहीं की, बिगड़ गए थे। वहीं, जावेद की दूसरी पत्नी शबाना आजमी ने कहा, "उन दिनों कई लोगों को लगता था कि ये दोनों अपने आप को समझते क्या हैं? उनमें से मैं भी एक थी।"

सलमान ने दिया जवाब

ऐसे में ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलीम-जावेद से पूछा गया, “डॉक्यू सीरीज में हर कोई यही कह रहा है कि आप दोनों ब्रैट (बिगड़ैल) थे। ऐसा क्यों?”

अपने पिता और जावेद के बचाव में सलमान इस सवाल का जवाब दिया, "इन्होंने बहुत सारे निर्माताओं और अभिनेताओं को ना बोला है और उन्हीं लोगों ने इन्हें ब्रैट कहा है। लोगों को लगा कि इनका दिमाग खराब हो गया है। दिमाग इनका चल रहा था और अच्छा ही चल रहा था, इसलिए ये लगातार हिट फिल्में दे रहे थे। और जो लोग डेट की समस्या, प्लॉट, निर्देशक या उनके चेहरे को पसंद न करने के कारण उनके साथ काम नहीं कर पाए, वे ही हैं जिन्होंने इन्हें घमंडी कहा, जबकि ये घमंडी बिल्कुल भी नहीं थे। जिन लोगों ने ये आरोप लगाए हैं, वे ही हैं जिनका दिमाग खराब था।" 

जावेद ने सलमान की तारीफ की

इसके बाद जावेद ने सलमान से हुई पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने कहा, “जब मैं पहली बार सलीम साहब से मिला था, तब सलमान एक साल के भी नहीं थे। 1965 की बात है। आज वह वाकई बहुत हैंडसम हैं, लेकिन वह बचपन से ही खूबसूरत हैं। उनके लिविंग रूम में उनकी एक छोटी-सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर थी। मुझे नहीं पता कि वह अब भी वहीं है या नहीं, या फिर खो गई, पता नहीं। आज सलमान ही-मैन और डैशिंग हीरो हैं, लेकिन तब वह बहुत शर्मीले और शांत बच्चे थे जो बहुत कम बोलते थे।” 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें