'अब्दुल या राम, बड़ा होकर क्या बनेगा बेटा?', देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया पारस छाबड़ा को जवाब
- Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी हिंदू हैं और उनके पति शाहनवाज मुस्लिम, 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बेटा बड़ा होकर कौन सा धर्म अपनाएगा।

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को आज भी उनके करोड़ों फैंस 'गोपी बहू' के नाम से ही जानते हैं। छोटे पर्दे पर लंबे वक्त तक दर्शकों का मनोरंजन कर चुकीं देवोलीना जब शादी के बंधन में बंधीं तो पूरे देश की उन पर नजर थी। 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस ने साल 2022 में शाहनवाज शेख से शादी की और एक हालिया बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका बेटा आगे चलकर कौन सा धर्म अपनाएगा। पारस छाबड़ा के साथ बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि उनका बेटा उनका धर्म अपनाएगा या फिर उनके पति का तो जानिए उन्होंने क्या कहा।
अब्दुल या राम, बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा?
देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ बातचीत में पारस छाबड़ा ने उनसे पूछा, "अब्दुल या राम, आपका बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा?" देवोलीना ने इस सवाल पर खिलखिलाकर हंसते हुए कहा, "इंडियन बनने वाला है, टोटल इंडियन। भारतीय बनने वाला है वो।" देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, "मुझे लगता है हमारा कॉन्सेप्ट बहुत कमाल का है, अगर हम बोलते हैं ना कि एक लाइफस्टाइल जीने के लिए आपको एक धर्म चाहिए, लेकिन एक बच्चे को अगर दोनों धर्मों से अच्छी चीजें मिल रही हैं, वो अच्छा सीख रहा है तो वह एक अच्छा इंसान बनेगा।"
वह बड़ा होने पर वो खुद चुनेगा अपना धर्म
देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता है। इसके अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि बड़ा होने पर उनका बेटा खुद अपना धर्म और बाकी चीजें चुन सकता है। एक्ट्रेस ने कहा, "हर किसी को अपना एक फैसला लेने का हक होता है, मैं अपने बच्चे को लेकर सोचती हूं कि क्यों मैं अपना धर्म उस पर थोपूं। या फिर क्यों शान अपना धर्म उसके ऊपर थोपे। जब वो सोचने समझने वाला हो जाएगा दोनों ही धर्मों की खूबसूरती को तो वह खुद यह सब देखने वाला है।"
एक्ट्रेस बोलीं- वो पूजा भी देखेगा और नमाज भी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया, "मैं घर पर पूजा करती हूं वो यह भी देखने वाला है, शान नमाज पढ़ते हैं वो यह भी देखने वाला है। मस्जिद जाते हैं वो यह भी देखने वाला है।" बातचीत के दौरान देवोलीना ने इस बात पर जोर दिया कि भगवान एक ही है, बस दुनिया वालों ने उसे अलग-अलग नाम दे दिए हैं। बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रह चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने कोर्ट मैरिज की थी और जब शादी के बाद उनकी तस्वीरें पहली बार सामने आईं तो उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।