Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Start Her Birthday Celebration Early In Goa With Boyfriend Rocky And Mother

ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई के बीच बॉयफ्रेंड रॉकी और मां के साथ गोवा में एंजॉय कर रहीं हिना खान

हिना खान ने गोवा से कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वहां वह अपनी मां और बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ गई हैं और लाइफ एंजॉय कर रही हैं। फैंस भी हिना पर काफी प्यार लुटा रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि इस दौरान भी वह काफी पॉजिटिव रहती हैं और अपने वर्क कमिटमेंट्स भी पूरे करती रहती हैं। अब हिना का बर्थडे आने वाला है। अगले महीने 2 अक्टूबर को उनका बर्थडे है, लेकिन पहले से हिना बर्थडे का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। हिना गोवा में अपनी मां और बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ गई हुई हैं। वहां से वह फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।

गोवा में सेलिब्रेशन

हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहले अपनी सेल्फी शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर तो स्माइल नजर आ रही है, लेकिन उनकी थकी हुई आंखें भी दिख रही है। इसके बाद हिना ने रॉकी के साथ फोटो शेयर की है जहां दोनों साथ में बैठे हैं। इसके बाद हिना ने मां के साथ फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने मां को गले लगाया हुआ है।

हिना इस दौरान खुद को पॉजिटिव रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं। हाल ही में वह एक इवेंट में गई थीं जहां उन्होंने अपने लुक से सबको दिवाना बना दिया था। इस दौरान पैपराजी के सामने हिना ने यह भी कहा कि मेरे लिए दुआ करना।

हिना का रैंप वॉक

बता दें कि इससे पहले हिना ने ब्राइडल लुक में रैंप वॉक किया था। हिना रेड कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं। हिना की अदाओं को देखकर सभी ने उन्हें बहुत मोटिवेट किया था। हिना ने अपने वीडियो को शेयर कर लिखा था, मेरे पापा हमेशा कहते थे डैडी की स्ट्रॉन्ग गर्ल, रोना नहीं है। अपनी दिक्कतों के बारे में कभी शिकायत मत करना। अपनी लाइफ पर कंट्रोल करो। लंबे खड़े रहो और इससे डील करो। आगे क्या होगा इस बारे में मत सोचो। बस इस पर फोकस करो क्या आपके कंट्रोल में है, बाकी सब अल्लाह पर छोड़ दो। वह आपके काम को देखते हैं और आपकी दुआ को सुनते हैं। यह सब मुश्किल था, लेकिन मैं खुद से कहती रही चलते रहो हिना, रुका नहीं।

इस रैंप वॉक के बाद हिना फिर तुरंत अस्पताल गईं और वहां उनकी कीमोथेरेपी हुई। कीमो की वजह से हिना को काफी मुश्किलें हो रही हैं, लेकिन वह ना सिर्फ खुद को बल्कि दूसरों को भी मोटिवेट करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें