Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Shares Emotional Photos With Mother Amid Stage 3 Breast Cancer Treatment Ekta Kapoor Kushal Tandon Reaction V

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की हो गई ऐसी हालत, पहचानना होगा मुश्किल, मां के गले लग इमोशनल होती तस्वीरें आईं सामने

  • हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद उदास और कमजोर दिख रही हैं। इन तस्वीरों में हिना के साथ उनकी मां नजर आ रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 08:27 AM
share Share
Follow Us on

Hina Khan Breast Cancer: टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों बेहद बुरे दौर से गुजर रही हैं। हिना खान ने हाल ही में अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में फैंस को बताया कि वो कैंसर के तीसरे स्टेज में हैं। इस खबर ने हिना के फैंस को गहरा सदमा दिया। किसी को इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि हमेशा हंसती-मुस्कुराती हिना अपने अंदर इतनी बड़ी बीमार लेकर जी रही हैं। हिना के कैंसर होने की खबर सामने ने स्टार्स को भी हिला कर रख दिया। हर कोई हिना के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है। ऐसे में अब हिना ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें पहचाना पाना बेहद मुश्किल होगा। उनकी हालत दिन पर दिन और भी खराब हो रही है। इन तस्वीरों के साथ हिना ने अपना दर्द बयां किया है।

तस्वीरों में हिना को पहचान पाना होगा मुश्किल

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद उदास और कमजोर नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में हिना के साथ उनकी मां नजर आ रही हैं। हिना सीढ़ियों पर बैठकर अपनी मां के गले लगकर इमोशन हो रही हैं। फोटोज में हिना टी शर्ट और हाफ पैंट पहने हुए बेहद मायूस दिख रही हैं। कभी उनकी मां उन्हें गले लगाए तो कभी बेटी का माथा चूमती नजर आ रही हैं। बाकी तस्वीरों में उदास हिना को मां सहारा और हिम्मत देते हुए दिख रही हैं। इस दौरान हिना की हालत देखकर फैंस और स्टार्स भी चिंता और दुखी हो रहे हैं।

हिना ने बताया कैंसर की खबर पर कैसा था मां का रिएक्शन

हिना खान ने अपनी इन तस्वीरों के साथ भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, 'एक मां का दिल अपने बच्चों को शेल्टर, प्यार और आराम देने के लिए दुख और दर्द के सागर को पी सकता है। यह वह दिन था जब उसे मेरे डायग्नोसिस की खबर मिली, उसे जो सदमा लगा वह अकल्पनीय था। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, लेकिन उसने मुझे पकड़ने और अपने दर्द को भूलने का एक तरीका ढूंढ लिया। एक ऐसी महाशक्ति जिसमें मां हमेशा श्रेष्ठ होती हैं। यहां तक कि उसकी दुनिया भी बिखर रही थी फिर भी उसने मुझे अपनी बाहों में सहारा देने और मुझे ताकत देने का एक तरीका ढूंढ लिया।' हिना खान की इस तस्वीर पर फैंस के अलावा कुशाल टंडन, एकता कपूर, अपारशक्ति खुराना और पार्थ समथान सहित कई स्टार्स कमेंट कर भावुक होते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें