Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Share Dance Video For Friend Sonu Thukral Amid Breast Cancer

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने दोस्त के लिए सइयां की बंदूक गाने पर किया डांस, वीडियो देख फैंस का दिल हुआ खुश

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 09:43 PM
share Share
Follow Us on

हिना खान को तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है, लेकिन इस बीच वह फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अब उन्होंने अपना नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह जबरदस्त डांस कर रही हैं जिसे देखकर आप भी बस उन्हें देखते रह जाएंगे। यह वीडियो उन्होंने अपने खास दोस्त के लिए शेयर किया है।

हिना का वीडियो

दरअसल, हिना के दोस्त और सिंगर सोनू ठकराल का नया गाना आया है सइयां की बंदूक। अपने दोस्त को सपोर्ट करने के लिए हिना ने इस गाने में परफॉर्म किया है। वह ना सिर्फ डांस मूव्स दिखा रही हैं बल्कि उनके एक्सप्रेशन्स भी जबरदस्त हैं। वीडियो शेयर कर हिना ने लिखा, मेरे प्यारे दोस्त सोनू ठकराल के लिए। इस वीडियो पर सेलेब्स के साथ-साथ फैंस के भी प्यारे कमेंट्स आ रहे हैं। सभी हिना पर प्यार लुटा रहे हैं।

गणेश चतुर्थी की सेलिब्रेट

बता दें कि हिना हाल ही में एकता कपूर के घर पर हुए गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में गई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में थीं, हालांकि उन्होंने मेकअप नहीं किया था। वहीं वह अपने वर्कआउट के वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। कैंसर होने के बावजूद वह बॉडी को फिट रखने की पूरी कोशिश करती हैं।

प्रोफेशनल लाइफ

हिना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह टीवी पर लास्ट साल 2023 में शो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आई थीं। फिल्मों की बात करें तो इसी साल उनकी पहली पंजाबी फिल्म शिंदा-शिंदा नो पापा आई थी। फिल्म को काफी पसंद किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। इसमें हिना के साथ गिप्पी ग्रेवाल लीड रोल में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें