Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Sad Post Make Fans Concern As It Says Aap Mujhe Bhul Sakte Ho Lekin Maine Humesha Yad Rakhna

कैंसर से पीड़ित हिना खान के पोस्ट से फैंस परेशान, लिखा- आप मुझे पूरी जिंदगी भूल सकते हो, लेकिन मैं…

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, लेकिन उनकी लाइन्स ऐसी हैं कि फैंस परेशान हो रहे हैं हिना को लेकर।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 06:40 PM
share Share
Follow Us on

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज भी चल रहा है, लेकिन इस बीच वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह इस बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने देती हैं। वह खुद भी पॉजिटिव रहती हैं और फैंस के साथ भी पॉजिटिव मैसेज शेयर करती हैं। लेकिन अब हिना ने कुछ ऐसे पोस्ट शेयर किए हैं जिन्हें पढ़कर फैंस परेशान हैं। ये थोड़े दुखी वाले पोस्ट हैं।

क्या है हिना के पोस्ट

एक पोस्ट हिना ने जो शेयर किया है उसकी लाइन्स हैं, 'मैं तेरे जिक्र में भी नहीं और मुझे तू लफ्ज-लफ्ज याद है।' इसके बाद हिना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स बोलता है, 'आप मुझे पूरी जिंदगी भूल सकते हो, लेकिन मैं आखिरी सांस तक हमेशा याद रखूंगा। आप दुनिया के एंड तक जा सकते हो, लेकिन मैं उतनी ही दूर आ सकता हूं आपसे मिलने। आप हमारी यादों को धुंधला कर सकते हो, लेकिन आपकी खूबसूरत आंखें हमेशा मुझे याद रहेंगी। आप नए चेहरों के आस-पास रहोगे, लेकिन मेरा दिल आपके पास ही रहेगा। आप नया प्यार, नए सपने देखोगे, लेकिन मैं वही रहूंगा। आप हमारी बातों को शांत कर दोगे, लेकिन मैं उनकी गूंज सुनता रहूंगा। आप मुझे छोड़कर आगे चले जाओगे, लेकिन मैं आपको हमेशा अपने साथ लेकर चलूंगा। आप मुझे भूल सकते हो, लेकिन मैं हमेशा याद रखूंगा। आप मेरे बिना रह सकते हो, लेकिन मैं आपकी यादों के बिना भी नहीं।'

हिना को मिला बर्थडे सरप्राइज

वैसे इसके बाद हिना ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वह कई फूलों के गुलदस्तों और गुब्बारे से भरे कमरे में बैठी हैं। इस फोटो को शेयर कर हिना ने लिखा, प्योर लव। दरअसल, हिना को बर्थडे पर ये सरप्राइज मिला। उनके भाई आंख बंदकरके उन्हें लेकर आते हैं और हिना जैसे ही आंख खोलती हैं तो हैरान हो जाती हैं क्योंकि पूरा कमरा फूलों से भरा होता है। इसके साथ ही उनके लिए स्पेशल केक भी था जिसमें हाल ही में जो उन्होंने ब्राइडल रैंप वॉक किया था उस लुक का केक था। हिना यह सब देखकर जितना खुश हुईं उतना इमोशनल भी।

बता दें कि हिना ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा के स्पेशल इवेंट के लिए रैंप वॉक किया था। यह इवेंट खासकर कैंसर सर्वाइवर्स के लिए था। इस दौरान कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, ताहिरा कश्यर, सोनाली बेंद्रे भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें