Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan on Kashmir Rape and Pahalgam Attack Requested Muslims to Understand

कश्मीरी मुसलमानों से हिना खान की विनती, रेप-पहलगाम पर लिखा- हम एक तरह से जंग के हालातों में हैं

Hina Khan: हिना खान ने कश्मीरी मुसलमानों से विनती की है कि वो वहां हुए बलात्कार और पहलगाम मामले पर दूसरे धर्म के लोगों का दुख और गुस्सा समझें। एक्ट्रेस ने लिखा कि हम एक तरह से जंग के हालातों में हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
कश्मीरी मुसलमानों से हिना खान की विनती, रेप-पहलगाम पर लिखा- हम एक तरह से जंग के हालातों में हैं

हिना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ लगातार अपने विचार साझा करती रहती हैं। हालिया पोस्ट में उन्होंने कश्मीर के श्रीनगर में हुए सेक्सुअल असॉल्ट और मर्डर के बारे में गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने पहलगाम हमले और वर्तमान में देश में बन रहे हालातों पर भी बात की है। एक्ट्रेस ने कश्मीरी मुसलमानों को संबोधित करते हुए उनसे कुछ बहुत अहम बातें कही हैं। हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर तीन पोस्ट लिखीं जिनमें उन्होंने यौन उत्पीड़न और मर्डर में शराब की भूमिका जैसे मुद्दों पर बात की है। उन्होंने फिर एक बार अपनी पोस्ट में पहलगाम का जिक्र किया है। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस ने लिखा, "भगवान के लिए क्या कोई इन बेवकूफों को यौन उत्पीड़न और रेप में फर्क समझा सकता है। रेप रेप होता है। मर्डर मर्डर होता है।"

शराब को बच निकलने का जरिया ना बनाएं

हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, "विवरण देने के मामले में यौन उत्पीड़न अलग लग सकता है, लेकिन यह किसी बलात्कार से पहले की चीज है। इसका मतलब बस इतना है कि ऐसा नहीं है कि क्रिमिनल ऐसा नहीं कर सकते थे, सब उन्होंने ऐसा नहीं किया। रेपिस्ट खुद को छोड़कर हर किसी को दोषी ठहराता है। आप उस क्रिमिनल की तरह बर्ताव न करें। शराब को अपराधियों के बच निकलने का कार्ड ना बनाएं। रेप को जस्टिफाई ना करें। सेक्सुअल असॉल्ट को जस्टिफाई ना करें। ना तो धर्म के नाम पर, ना समुदाय के नाम पर और ना ही जियोग्राफी और कपड़ों के नाम पर। ये राक्षस हर जगह हैं, हर कम्यूनिटी, हर धर्म में.. बस मौके का इंतजार कर रहे हैं।"

कश्मीरी मुसलमानों से हिना की विनती

हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि शराब कुछ भी करे लेकिन वो एक अच्छे आदमी को कभी रेपिस्ट नहीं बना सकती। शराब को बहाना बनाने या बस निकलने का जरिया ना बनाएं। अच्छे लोग शराब को हैंडल कर सकते हैं, ठीक उसी तरह जैसे वो महिलाओं के लिए अपने उनसे ज्यादा शारीरिक बल होने को हैंडल करते हैं। वो इसका इस्तेमाल उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए करते हैं। एक बलात्कारी किसी हत्यारे से कम नहीं होता। बल्कि उससे भी बढ़कर है। कुछ भी उसकी हरकत को जस्टिफाई नहीं कर सकता है। यह वो आड़ा वक्त है जब हम उसके लिए आवाज उठाएं जो गलत हुआ, बिना अपने शब्दों को इसलिए कम किए क्योंकि यह काम किसी कश्मीरी मुस्लिम ने किया है और अपने एजेंडा के लिए शराब का इस्तेमाल किए।"

हम एक तरह से जंग के हालातों में हैं

अपनी इंस्टा स्टोरी में हिना खान ने मुसलमानों और खासतौर पर कश्मीरी मुसलमानों से विनती की, कि दूसरे कम्युनिटी के दुख को समझें। एक्ट्रेस ने लिखा, "आखिर में मेरा सभी मुस्लिम मर्दों, औरतों और वयस्कों से विनम्र निवेदन है कि, खासतौर पर कश्मीरियों से.. हर धर्म में बिना चेहरे वाले पागल ट्रोलर्स होते हैं जो हद पार कर जाते हैं और जहर उगलते हैं, लेकिन प्लीज इस बात को समझिए कि दूसरे धर्म के ज्यादातर लोग वाकई बहुत तकलीफ में हैं, लोग आहत हैं, वो बहुत नाराज हैं, उनकी पैंट्स उतारी गईं, धर्म पूछा गया, उनके करीबियों के सामने उनके अपनों को गोली मारी गई। हम एक तरह से जंग के हालातों में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें