Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan On Breast Cancer Says Har Jagah Dard Hai Lekin Positive Rehna Hai

कैंसर की जंग लड़ रहीं हिना खान ने कहा- हर जगह दर्द है, लेकिन…

हिना खान भले ही कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन वह इस बीच भी काफी पॉजिटिव रहती हैं और फैंस के साथ भी पॉजिटिव मैसेज शेयर करती रहती हैं। अब हिना ने ने कैंसर पर अपनी बात रखी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि इस बीच भी वह अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे जरूर कर रही हैं। हाल ही में हिना ने मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया। इस दौरान हिना की खूबसूरती ने सभी का दिल जीता। अब हिना ने एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने अपना हेल्थ अपडेट दिया। हिना ने कहा कि हर जगह दर्द है, लेकिन वह उस साइड पर फोकस नहीं करती हैं।

हर जगह दर्द है

हिना ने टाइम्स नाउ को इंटरव्यू में कहा, 'सब अच्छा चल रहा है। मैं हमेशा से बोलती हूं, अच्छे दिन होते हैं तो बुरे दिन भी होते हैं। हर जगह दर्द है जैसा कि हम बोलते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उस साइड पर फोकस करती हूं। मैं पॉजिटिव रहती हूं। मुझे काम करके मजा आता है। मुझे बिजी रहने में मजा आता है।'

हिना का रैंप वॉक

बता दें कि हिना ने मनीष के लिए जो रैंप वॉक किया था वो स्पेशयली कैंसर सर्वाइवर्स के लिए था। इस दौरान हिना के अलावा कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, ताहिरा कश्यप, सोनाली बेंद्रे भी थीं।

प्रोफेशनल लाइफ

हिना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्हें 15 साल हो गए हैं इंडस्ट्री में काम करते हुए। एक्ट्रेस का पहला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है। इसके बाद वह कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का रोल करती दिखी थीं। हिना ने फिर बिग बॉस 11 और खतरों के खिलाड़ी 8 में भी पार्टिसिपेट किया था।

वहीं हिना की इसी साल पंजाबी फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा में नजर आई हैं जिसमें उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल लीड रोल में थे। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें