Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Is Not Happy As Her Name Is In Google Most Search Actress 2024 Says Never Want Someone Get Search For Illness

कैंसर से पीड़ित हिना खान गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने से नहीं खुश, कहा- दुआ करूंगी किसी को…

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ इंटरैक्ट करती रहती हैं। अब हाल ही में गूगल सर्च लिस्ट में नाम आने पर हिना ने अपने दिल की बात लिखी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 08:48 AM
share Share
Follow Us on

हिना खान टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, लेकिन यह साल एक्ट्रेस के लिए काफी चैलेंजिंग रहा है। हिना को इसी साल कैंसर हुआ है और फिलहाल उनका ट्रीटमेंट ही चल रहा है। हिना अपने हेल्थ को लेकर फैंस को अपडेट देती रहती हैं। इसी बीच हाल ही में गूगल ने साल 2024 की लिस्ट निकाली जिसमें मोस्ट सर्च एक्टर्स शामिल हैं। इस लिस्ट में हिना टॉप 10 में शामिल हैं, लेकिन इससे वह खुश नहीं हैं। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखी है।

क्यों हैं हिना दुखी

हिना ने लिखा, 'मैंने कई लोगों को ये स्टोरी लगाते देखा और मुझे बधाइयां मिल रही हैं इस नए डेवलेप्मेंट के लिए, लेकिन सच में ये मेरे लिए कोई अचीवमेंट नहीं है या ऐसा कुछ जिस पर मुझे गर्व हो। मैं दुआ करूंगी कि किसी को भी उसकी बीमारी या हेल्थ से जुड़ी चीज के लिए गूगल किया जाए। मैं हमेशा लोगों के प्यार की रिस्पेक्ट करती हूं।'

मेरे काम को पहचानें

हिना ने आगे लिखा, 'मैं चाहती हूं कि लोग मेरे काम, मेरे अचीवमेंट्स को लेकर मुझे गूगल करें जैसा कि पहले होता था मेरी बीमारी से पहले।'

बता दें कि जून 2024 में हिना को ब्रेस्ट कैंसर हुआ। एक्ट्रेस की कीमोथेरेपी भी हुई हैं जिससे उनको साइड इफेक्ट्स भी हुए हैं। लेकिन ऐसे में भी हिना काफी स्ट्रॉन्ग रही हैं। उन्होंने अपने बालों को शेव कर दिया था क्योंकि कीमो से उनके बाल झड़ रहे थे। हालांकि उन्होंने अपने बालों की ही विग बनाई जिसे पहनकर वह इवेंट्स में जाती रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें