Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan gets emotional as she talks about boyfriend Rocky Jaiswal support during cancer treatment

हिना खान हुईं इमोशनल, बोलीं- मैं जब भी उस इंसान के बारे में बात करती हूं मेरा दिल भर आता है

हिना खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। कहा जा रहा है कि वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग कोर्ट मैरिज करने वाली हैं। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान नहीं किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
हिना खान हुईं इमोशनल, बोलीं- मैं जब भी उस इंसान के बारे में बात करती हूं मेरा दिल भर आता है

हिना खान इमोशनल हो गईं। दरअसल, हिना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के बारे में बात की। रॉकी के बारे में बात करते-करते हिना भावुक हो गईं। हिना ने रॉकी को अपना रॉकस्टार बताया। इतना ही नहीं हिना ने ये तक कह दिया कि रॉकी जैसा बॉयफ्रेंड भगवान हर लड़की को दे।

क्या बोलीं हिना?

हिना ने कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बता नहीं सकती कि उस इंसान ने मेरा कितना सपोर्ट किया। मेरा कितना ख्याल रखाा है। मैं जब भी उसके बारे में बात करती हूं मेरे दिल भर आता है। मुझे लगता है कि रॉकी जैसा बॉयफ्रेंड हर लड़की को मिलना चाहिए।’

रॉकी के लिए किया था पोस्ट

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब हिना ने रॉकी की तारीफ की हो। इससे पहले भी हिना ने रॉकी की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। हिना ने लिखा था, ‘हम हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। हमने साथ में एक पूरी जिंदगी जी ली है। कोविड के दौरान हम दोनों ने ही मुश्किल वक्त देखा। हम दोनों ने ही अपने-अपने पिता को खो दिया और दोनों रोए, एक-दूसरे को दिलासा भी दी। मुझे याद है कि कोविड जब पीक पर था, तो उसे कोरोना नहीं था, फिर भी वह तीन-तीन मास्क पहने रहता और मेरा ख्याल रखा। जब कैंसर का पता चला, तो भी उसने मेरा ख्याल रखा और साथ खड़ा रहा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।