Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Enjoy Vacation In Maldives Amid Cancer Treatment Actress Share Her Latest Photo And Video On Social Media

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान के पैर में लगी चोट, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कहा- मालदीव से मिली निशानी

  • हिना खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। कैंसर की बीमारी होने के बावजूद हिना डरी नहीं, वो न सिर्फ पूरी हिम्मत से इसका सामना कर रही हैं, बल्कि दूसरों को भी इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरुक कर रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 12:44 PM
share Share
Follow Us on

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली हिना खान के लिए ये वक्त काफी मुश्किलों भरा है। हिना खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। कैंसर की बीमारी होने के बावजूद हिना डरी नहीं, वो न सिर्फ पूरी हिम्मत से इसका सामना कर रही हैं, बल्कि दूसरों को भी इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरुक कर रही हैं। इस बीमारी से लड़के के साथ ही हिना अपनी जिंदगी को खुलकर जी रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों मालदीव में वेकेशन्स एन्जॉय कर रही हैं। इसी बीच हिना का एक पोस्ट चर्चा में बना हुआ है।

हिना के पैर में लगी चोट

हिना खान कैंसर के इलाज के बीच मालदीव में इन दिनों अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। ऐसे में हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हिना के पैर पर चोट के निशान नजर आ रहा है। इस तस्वीर को स्टोरी पर शेयर करते हुए हिना ने लिखा- मालदीव से मिली निशानी। इस फोटो को देख फैंस चिंता में आ गए हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने इसे मालदीव से मिली अच्छी निशानी के तौर पर देख रही हैं। फिलहाल हिना खान पूरी तरह से ठीक हैं और अपने वेकेशन मना रही हैं।

हिना खान

मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं हिना

हिना ने महज कुछ ही घंटे पहले एक वीडियो भी शेयर किय है, जो उनके मालदीव वेकेशन के दौरान का है। इस एक वीडियो में उन्होंने फैंस को अपने वेकेशन की कुछ झलियां दिखाई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस पानी में तैरती नजर आ रही हैं। हिना ने ब्लैक कलर का स्वीम सूट कैरी किया है। साथ ही वो पूरी सुरक्षा के साथ पानी में स्विमिंग करती नजर आ रही हैं। इस दौरान हिना के चेहरे पर इस पर की खुशी साफ देखी जा सकती है। यूजर्स भी हिना के इस वीडियो पर पॉजिटिव कमेंट्स करते दिख रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें