Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Emotional Post Salman Khan says he made me more confident asked me about my cancer treatment

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने की सलमान खान की तारीफ, लिखा- उन्होंने मुझे बुलाया और…

  • हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए पोस्ट लिखा। हिना खान ने कहा कि अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी उन्होंने मुझे वक्त दिया और मेरे ट्रीटमेंट की जानकारी ली। हिना खान ने कहा कि सलमान खान ने उन्हें और कॉन्फिडेंट बना दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के वीकेंड के वार में टीवी एक्ट्रेस हिना खान मेहमान बनकर पहुंचीं। उन्होंने सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया। हिना खान खुद बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। हिना खान अपने सीजन की विनर तो नहीं थीं, लेकिन बिग बॉस सीजन 11 उन्हीं के नाम से जाना जाता है। हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। कैंसर के ट्रीटमेंट के बीच ये पहली बार होगा जब हिना खान टीवी पर नजर आएंगी।

हिना खान ने सलमान खान संग शेयर कीं तस्वीर

हिना खान ने बिग बॉस के सेट से सलमान खान और अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने ये तस्वीरें शेयर करते हुए सलमान खान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सलमान खान ने उन्हें और ज्यादा कॉन्फिडेंट बनाया है। हिना खान ने सलमान खान को धन्यवाद किया।

सलमान खान की तारीफ में लिखी पोस्ट

हिना खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सलमान खान जैसे दयालु और विनम्र व्यक्ति से मिलने के बाद मैं हमेशा कुछ ना कुछ अपने साथ लेकर जाती हूं। इस बार थोड़ा अलग था...अपने लंबे और थकान भरे दिन के बाद उन्होंने मुझसे मिलने के लिए वक्त निकाला...पूरा दिन खड़े रहकर वो करना जो वो करते हैं...मेरे दिल को छू गया..उन्होंने मुझे बुलाया और मेरे साथ लगभग एक घंटा बैठे, मेरे ट्रीटमेंट के बारे में छोटी-छोटी डिटेल्स पूछीं और जिस तरह से उन्होंने मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ाया वो बहुत अलग था। उन्होंने मेरे साथ ना केवल अपने अनुभव और नॉलेज शेयर की, बल्कि मुझे और भी ज्यादा कॉन्फिडेंट बनाकर भेजा, उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि मैं ठीक हो जाउंगी।"

उन्होंने आगे लिखा, "बात ये है कि उन्हें ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं थी...लेकिन उन्होंने फिर भी किया...वो जो हैं...वो जितना व्यस्त रहते हैं...जीतना उनके पास काम है...वो फिर भी मुझे अपना सपोर्ट दे पाए। वो मेरे लिए सिर्फ सपोर्ट नहीं है...एक सबक भी है। मैं ये कभी नहीं भूलूंगी। आपके प्रति मेरा सम्मना हमेशा रहेगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें