Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीhina khan emotional birthday post for mahima Chaudhary tells how she helped during her chemo therapy and cancer journey

हिना खान का महिमा चौधरी के लिए इमोशनल पोस्ट, बताया कैसे कैंसर के इलाज में बनीं फरिश्ता

  • हिना खान ने महिमा चौधरी के बर्थडे पर पोस्ट करके उनका शुक्रिया अदा किया है। साथ ही बताया कि कैसे उनकी कैंसर फाइट में वह फरिश्ते का रोल अदा कर रही हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इस बीच अपनी हेल्थ से जुड़े अपडेट्स भी दे रही हैं। रीसेंटली उनकी वॉल पर एक पोस्ट दिखा जिसमें हिना खान ने महिमा चौधरी की तारीफ की है। हिना ने बताया है कि कैसे उनकी कीमोथेरपी के पहले दिन महिमा वहां पहुंच गईं और उनको हिम्मत दी। यह पोस्ट हिना ने महिमा चौधरी के बर्थडे के मौके पर किया है। लोग दोनों की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं।

महिम ने दिया सरप्राइज
हिना ने लिखा है, यह फोटो मेरी पहली कीमो के दिन की है। और महिला के रूप में इस ऐंजल ने मुझे हॉस्पिटल में आकर सरप्राइज दिया। वह मेरे साथ रहीं, गाइड करती रहीं, मोटिवेट करती रहीं और जिंदगी के इस कठिन वक्त पर मुझे राह दिखाई। वह हीरो हैं। वह सुपर ह्यूमन बीइंग हैं। उन्होंने पूरी ताकत लगा दी कि मेरी जर्नी उनकी जर्नी से आसान हो सके। उन्होंने मुझे उत्साह दिया और हर वक्त दिलासा दिया। उनकी कठिनाइयां मेरी जिंदगी की सीख बनीं। उनका प्यार और दया मरे बेंचमार्क बन गए और उनकी हिम्मत मेरा गोल बन गया। हम दोस्त बने और अपने-अपने अनुभव साझा किए लेकिन उन्होंने मुझे एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगने दिया कि मैं अकेली हूं। वह उस बीमारी से जीतीं और मुझे भरोसा दिलाा कि मैं भी जीतूंगी। (इंशाअल्लाह)। डियर महिमा आप हमेशा ऐसी ही सुंदर और डिवाइन सोल रहें। हैपी बर्थडे लव। मेरे पूरे परिवार की तरफ से आशीर्वाद।

लोग ऐसे कर रहे तारीफ

हिना के इस पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। लोगों ने उनकी अच्छी सेहत की दुआ की है। कुछ लोगों ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर भी लिखा है। एक कमेंट है, हिंदू-मुस्लिम करते हैं लोग, देखो कितनी मोहब्बत है मेरे वतन में। एक ने महिमा चौधरी को विश करते हुए लिखा है। शुक्रिया महिमा चौधरी इस जर्नी में हिना का हाथ थामे रखने के लिए। बता दें कि महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है। वह इस गंभीर बीमारी को मात दे चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें