Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina khan bridal ramp walk amid breast cancer treatment says it was not easy video viral

कैंसर ट्रीटमेंट के बीच दुलहन की तरह सजीं हिना खान, लिखा- यह आसान नहीं था.

  • हिना खान ने कैंसर ट्रीटमेंट के बीच अपने ब्राइडल लुक से हर किसी का दिल जीत लिया है। लाल जोड़े में हिना ने रैंप वॉक किया तो उनके इंस्टा का कॉमेंट सेक्शन उनके लिए प्यार से भर गया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 12:09 PM
share Share
Follow Us on

हिना खान गंभीर बीमारी से जूझ रहे कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। उनका ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा है इस बीच वह रैम्प पर दुलहन बनी नजर आईं। हिना खान ने पोस्ट लिखा है कि कैसे उनके पिता उन्हें हर परिस्थिति में मजबूत रहने की सीख देकर गए हैं। उन्होंने अपना वीडियो पोस्ट करके लोगों से पूछा है कि वह कैसे लग रही हैं। कॉमेंट सेक्शन पर लोग और इंडस्ट्री के लोग हिना खान पर प्यार लुटा रहे हैं।

डैडी की मजबूत बेटी

हिना खान को लाल जोड़े में देखकर उनके कई फैन्स इमोशनल हैं। उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। हिना ने लिखा है, मेरे पिता हमेशा बोलते थे, डैडी की स्ट्रॉन्ग बेटी, रोने वाली लड़की मत बनो। अपनी समस्याओं की शिकायत मत करो (सिर्फ आभार जताओ)। अपनी जिंदगी को अपने कंट्रोल में लो। जो समस्याए आओ सिर उठाकर उसका सामना करो।

आसान नहीं था...

हिना आगे लिखती हैं, इसलिए जो होगा मैंने उसकी चिंता करना छोड़ दिया है, बस उस पर फोकस है जिस पर मेरा कंट्रोल है...बाकी अल्लाह पर छोड़ दिया। वह आपके प्रयास देखता है, वह आपकी प्रार्थनाएं सुनता है और वह आपके दिल की बात जानता है। यह आसान नहीं था पर मैंने खुद को बोलती रही, बढ़ती जाओ हिना, कभी मत रुकना। साथ में पूछा है, बाई द वे मैं कैसी दिख रही हूं?

कमेंट्स सेक्शन में प्यार ही प्यार

हिना के पोस्ट पर एक कमेंट है, आपको देखकर हमेशा लगता है कि अगर आप चाह लें तो कुछ भी संभव है। रुबीना दिलैक ने लिखा है, खूबसूरत। सुरभि ज्योति ने हार्ट इमोजी बनाए हैं। अनेरी वजानी ने इविल आई इमोजी पोस्ट किए हैं। लोगों ने हिना के हौसले की तारीफ की और सुंदरता की तारीफ भी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें