Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHeeramandi Sonakshi Sinha and Richa Chadha Reveals BTS and Shooting Stories

Heeramandi: घंटों प्रैक्टिस कराते थे संजय लीला भंसाली, ऋचा-सोनाक्षी ने बताए शूट से पहले के किस्से

  • Heeramandi Sonakshi Sinha: संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' का हर गाना हिट रहा है। लेकिन इन गानों की शूटिंग आसान नहीं थी। कपिल के शो में एक्ट्रेस ने शूटिंग का एक्सपीरियंस बताया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 May 2024 09:35 PM
share Share

Heeramandi: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा होस्टेड 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले एपिसोड में 'हीरामंडी' की स्टार कास्ट नजर आएगी। बॉबी देओल और सनी देओल वाले एपिसोड के बाद मेकर्स ने अगले एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है। वीडियो में कपिल शर्मा स्टार डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ शूटिंग करने का तजुर्बा पूछते हैं तो अदिति राव हैदरी बताती हैं कि पहला दिन था और डांस का सीन शूट होना था। यह बोलकर अदिति एक लंबी सांस छोड़ती है और बताती हैं कि कैसे भंसाली हर सीन के पहले जमकर प्रैक्टिस करवाते हैं।

घंटों प्रैक्टिस कराते थे संजय लीला भंसाली

अदिति राव हैदरी बताती हैं कि कैसे उन्होंने डांस सीक्वेंस के लिए कम से कम 12 बार रीटेक दिए थे। इसी तरह बाकी एक्ट्रेस भी अपना एक्सपीरिंस बताती हैं कि कैसे उन्होंने 12-16 बार रीटेक करने के बाद सीन शूट किया। इसी बीच ऋचा चड्ढा बताती हैं कि उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सेंचुरी मारते-मारते रह गईं। ऋचा ने बताया कि उन्होंने सॉन्ग वाला सीन करने के पहले 99 बार रीटेक दिए थे।

भंसाली ने नहीं रखा था सोनाक्षी वाला गाना

ऋचा चड्ढा की इस बात पर सभी लोग शॉक्ड नजर आए। एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि कैसे सीरीज में उनका कोई डांस सीक्वेंस नहीं था। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि संजय लीला भंसाली को उनके आर्ट फॉर्म और बेहिसाब सजावटों वाले, बड़े-बड़े सेट वाले डांस सीक्वेंस के लिए भी जाना जाता है। इसलिए वो चाहती थीं कि उनका भी एक डांस सीक्वेंस हो। बाद में भंसाली ने उन्हें बताया कि उनका डांस सीक्वेंसी अलग तरीके का है। संजय लीला भंसाली ने सोनाक्षी का डांस सीक्वेंस सोलो नहीं बल्कि एक पार्टी नंबर रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें