Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHeeramandi Actress Sonakshi Sinha Desperate For tying the knot She Told On The Great Indian Kapil Show

कपिल शर्मा के शो पर शादी के सवाल पर सोनाक्षी सिन्हा के मुंह से निकल गई ऐसी बात, फिर कहा- 'मेरे जले पर नमक...'

  • 'हीरामंडी' की टीम ने कपिल के मंच पर खूब जमकर मस्ती-मजाक किया। साथ ही भंसाली की वेब सीरीज से जुड़े कई दिलचस्प बातें भी सामने निकली।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 May 2024 06:01 AM
share Share
Follow Us on

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' इस वक्त लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज की हर तरफ तारीफ हो रही है। ऐसे में अब 'हीरामंडी' की टीम ने कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शोभा बढ़ाई। 'हीरामंडी' की टीम ने कपिल के मंच पर खूब जमकर मस्ती-मजाक किया। साथ ही भंसाली की वेब सीरीज से जुड़े कई दिलचस्प बातें भी सामने निकली। इसी बीच कपिल के शो पर सोनाक्षी सिन्हा ने शादी को लेकर बेहद शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है।    

शादी के सवाल पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

दरअसल, 36 साल सोनाक्षी सिन्हा ने अभी तक कुंवारी हैं, लेकिन वो शादी करने के लिए बेताब हैं। ऐसे में किपल शर्मा ने बिना सोनाक्षी का नाम लिए ही उन्हें छेड़ते हुए कहा कि कियारा आडवाणी ने शादी कर ली, आलिया भट्ट ने शादी के बंधन में बंध गईं। ये सुनते ही सोनक्षी समझ गई कि कपिल उनकी ओर ही इशारा कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने कहा, 'जले पर नमक छिड़क रहे हो।'  उन्होंने आगे कहा, 'हमने हीरामंडी की शूटिंग पूरी कर ली है और मैंने अभी भी शादी नहीं की है। शर्मिन ने भी शादी कर ली है।' मनीषा ने तेजी से सिर हिलाते हुए कहा, 'और ऋचा, उसकी शादी हो गई और वह गर्भवती हो गई।'

सोनाक्षी सिन्हा किसे कर रहीं हैं डेट?

आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। जहीर इकबाल ने साल 2019 में फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सोनाक्षी और जहीर को अक्सर एक साथ स्पॉट किया गया जाता है। हलांकि, अभी तक सोनाक्षी और जहीर ने अपने रिश्ते को सबके सामने एक्सेप्ट नहीं किया है। लेकिन उनकी रोमांटिक तस्वीरें उनके रिश्ते को साफ बयां करती हैं। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें