Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHarsh Limbachiyaa unhappy after buying a water bottle worth Rs 250 for wife Bharti Singh

भारती सिंह के लिए 250 रुपये की पानी की बोतल खरीद कर नाखुश दिखे हर्ष लिंबाचिया, कंजूसी पर हंसे यूजर्स

  • हर्ष लिंबाचिया को पानी की एक बोतल के लिए एयरपोर्ट पर खर्चने पड़े 250 रूपये, यूजर्स बोले ‘मिडिल क्लास सोच।'

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 April 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट देते रहते हैं। यूट्यूब पर पर कै वीडियोज तो वायरल भी हुए हैं। करोड़ो कमाने वाले इस कपल की मिडिल क्लास लाइफ देख कर फैंस इंस्पायर्ड होते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां हर्ष को पानी की बोतल के लिए 250 रुपये खर्च करने भारी लगे। ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है जहां हर्ष और भारती अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं। इंतजार जब ज्यादा होने लगा तो प्यासे कपल को पानी की बोतल के लिए 250 रुपये खर्च करने पड़ गये।

250 रुपये की पानी की बोतल

दरसल, हर्ष और भारती मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। गाड़ी आने में इतना समय लग गया कि दोनों प्यास से परेशान हो गये और नत में हर्ष को एक बोतल खरीदने के लिए 250 रुपये खर्च करने अपड़े। वीडियो में हर्ष की ये कंजूसी वाली बातें सुन भारती भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई। लेकिन कपल की इस सादगी और मिडिल क्लास सोच को फैंस पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘ये होती है मिडिल क्लास सोच,’ अन्य एक यूजर ने लिखा ‘पैसों की वैल्यू करना कोई इन करोड़पतियों से सीखे,’ एक और यूजर ने लिखा ‘ऐसे ही ये अमीर नहीं हुए हैं, गरीबी से अमीरी इसे ही कहते हैं।’

नकल करती दिखीं भारती सिंह

आगे इस वीडियो में भारती सिंह को पैपराजी की तरह बर्ताव करते देखा गया। कॉमेडियन ने अपने हाथ में फोन लेकर हर्ष को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया जैसे पैपराजी करते हैं। साथ ही उन्होंने पैपराजी को गर्मी से बचने और अपना ध्यान रखने की सलाह दी। भारती और हर्ष के इस बर्ताव की सोशल मीडिया पर फैंस पसंद कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें