Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGurucharan Singh Predict His Demise Date Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Friend Says He Is Not Having Food Water

गुरुचरण सिंह ने खाना-पीना छोड़ा, दोस्त बोले- 13-14 जनवरी तक पता चल जाएगा कि वह इस धरती पर...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर गुरुचरण सिंह की हालत काफी खराब होती जा रही है। उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है और उनके दोस्त ने एक और शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on

गुरुचरण सिंह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रोशन सिंह सोधी का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए हैं। हालांकि कुछ साल पहले गुरुचरण इस शो से बाहर हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से गुरुचरण की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। अब गुरुचरण के दोस्त भक्ति सोनी ने एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है और साथ ही कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आपको भी बड़ा झटका लगेगा। दोस्त ने कहा कि उन्हें कहा गया था कि 13-14 जनवरी को सबको पता चल जाएगा कि वह इस दुनिया में हैं या नहीं।

13-14 जनवरी को लेकर क्या बोले

भक्ति ने कहा कि गुरुचरण आध्यात्मिकता के राह पर चले गए हैं और उन्होंने खाना और पानी छोड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक सरप्राइजिंग स्टेटमेंट भी दिया कि जहां तक मेरी बात हुई थी लास्ट, 'मुझे बताया गया था कि 13 या 14 जनवरी को मुझे समझ में आ जाएगा कि वो इस धरती पर रहेंगे या नहीं रहेंगे। ये उनके शब्द थे।'

खाना-पानी छोड़ दिया

उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि एकदम से बंदा पानी छोड़ रहा है, खाना छोड़ रहा है, 17 दिन, 18 दिन से पानी नहीं पिया तो आप सोचो। गुरुचरण डॉक्टर की सलाह नहीं सुन रहे हैं और वही कर रहे हैं जो उन्हें सही लग रहा है। सभी उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं कि पानी पीलो, लेकिन वह मना कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें:तारक मेहता के गुरुचरण सिंह के ऊपर है 1.2 करोड़ का कर्ज, बोले- ‘अब थक गया हूं…'

बता दें कि कुछ दिनों पहले गुरुचरण ने एक वीडियो शेयर किया था इंस्टाग्राम पर और अपना हेल्थ अपडेट दिया था। वह बोल रहे थे कि हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है। उन्होंने फैंस को गुरुपुरब की भी बधाई दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें