Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGurucharan Singh Missing Case Latest Update Taarak Mehta Sodhi using more than 10 accounts delhi police shocking reveal

Gurucharan Singh Missing: 'तारक मेहता के सोढ़ी' का अब तक कोई सुराग नहीं, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा- 10 से ज्यादा...

तारक मेहता के एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस लगातार जांच कर रही है। अब दिल्ली पुलिस ने इस केस में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 May 2024 09:27 PM
share Share

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रौशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। उनके लापता होने की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है। अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण सिंह 10 से ज्यादा बैंक अकाउंट ऑपरेट कर रहे थे। वहीं, केस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई थी कि उनका धर्म की तरफ झुकाव बढ़ रहा है।

पुलिस ने किया नया खुलासा

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि गुरुचरण सिंह 10 से ज्यादा बैंक अकाउंट ऑपरेट कर रहे थे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि खराब आर्थिक हालत होने के बाद भी गुरुचरण ने बहुत से बैंक अकाउंट मेनटेन कर रखे थे। वहीं, आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबित, गुरुचरण सिंह के एक से ज्यादा Gmail अकाउंट होने का भी पता लगा है।

धर्म की तरफ बढ़ रहा था झुकाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकालकर दूसरे कार्ड के बैलेंस का भुगतान किया था। गुरुचरण सिंह ने आखिरी बार एटीएम से 14 हजार रुपये निकाले थे। इसके अलावा अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शुरुआती जांच में गुरुचरण सिंह के परिचितों और दोस्तों ने पुलिस को बताया था कि एक्टर का झुकाव धर्म की ओर बढ़ रहा था और उन्होंने पहाड़ों पर जाने की बात कही थी।

22 अप्रैल से लापता हैं गुरुचरण सिंह

बता दें, गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं और उनका अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है। गुरुचरण सिंह को 22 अप्रैल को मंबई पहुंचना था, जिसने उन्हें रिसीव करना था उसे भी मिसलीड किया गया था। फिलहाल पुलिस लगातार केस की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें