Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGuess Who TV Actress Shweta Tiwari fees increased from Rs 5000 to Rs 2.25 lakh per day Kasautii Zindagii Kay Bigg Boss 4

पहचान कौन? सीरियल की शुरुआत में इस एक्ट्रेस की फीस थी 5000 रुपये, शो के खत्म होते-होते हर दिन मिलने लगे 2.25 लाख रुपये

  • पहचान कौन? उस एक्ट्रेस का नाम बताइए जिसने सात साल तक एक ही टीवी सीरियल में काम किया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 July 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

साल 2001 की बात है। एक्ट्रेस एक टीवी सीरियल में काम कर रही थीं। इस टीवी सीरियल के मेकर्स उन्हें हर दिन 5000 रुपये बतौर फीस दिया करते थे। धीरे-धीरे एक्ट्रेस इतनी पॉपुलर हो गईं कि उन्हें उसी सीरियल के मेकर्स हर दिन 2.25 लाख रुपये देने लगे। क्या आपने इस एक्ट्रेस का नाम पहचाना? नहीं! चलिए आपको एक और हिंट देते हैं। इस एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 4’ का खिताब अपने नाम किया था। अब भी नहीं पहचाना? कोई बात नहीं। हम आपको इनका नाम बताते हैं।

कौन है ये एक्ट्रेस?

इस एक्ट्रेस का नाम श्वेता तिवारी है। श्वेता ने 8 साल तक चलने वाले टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा की भूमिका निभाई थी। उन्होंने हाल ही में न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में अपने फीस के बारे में बात की। श्वेता ने कहा, “मैंने कभी भी फीस के बारे में शिकायत नहीं की है। मैं जितना डिजर्व करती हूं मुझे हमेशा उससे ज्यादा ही मिला है। जब मैंने ‘कसौटी जिंदगी की’ में काम करना शुरू किया था, तब मुझे हर दिन लगभग 2500-5000 रुपये मिलते थे। हालांकि, हर साल हमारी फीस बढ़ती थी इसलिए जब मैंने ‘कसौटी जिंदगी की’ छोड़ा तब मेरी फीस 2-2.5 लाख रुपये प्रतिदिन हो गई थी।”

बिग बॉस 4 जीतकर रचा था इतिहास

साल 2010 की बात है। श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 4 में हिस्सा लिया था। लोगों को उनका खेल इतना पसंद आया कि वह यह शो जीत गई थीं और बिग बॉस का खिताब हासिल करने वालीं पहली महिला बन गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें