कृष्णा अभिषेक के साथ लड़ाई की गोविंदा ने बताई असली वजह, कॉमेडियन को कहा- मामी से मांगो माफी
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई अब खत्म हो गई है। कपिल के शो में अब गोविंदा ने दोनों के बीच की अनबन की असली वजह बताई है।
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच कई साल से लड़ाई चल रही थी जो हाल ही में खत्म हुई है। गोविंदा, हाल ही में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए जिसमें वह और कृष्णा गले लगाते हैं। वैसे तो दोनों शो से पहले ही मिल लिए थे जब कृष्णा, गोविंदा के घर गए थे। अब इस बीच गोविंदा ने खुद बता दिया है कि आखिर क्या वजह थी दोनों के बीच अनबन की।
क्या थी अनबन की वजह
दोनों के अनबन की जो वजह सामने आई है वो ये कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा, कृष्णा के एक जोक से नाराज थे जो उन्होंने कपिल के शो में किया था। मामला तब बढ़ गया जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा की सोशल मीडिया पर गोविंदा की पत्नी के साथ लड़ाई हो गई।
कृष्णा ने कहा सॉरी
गोविंदा ने फिर कपिल के शो में इस मुद्दे के बारे में डिस्कस किया और इस पर कृष्णा ने कहा, 'हां हां मैं भी मामी को प्यार करता हूं। अगर कोई भी गलत फीलिंग है तो मैं सॉरी बोलना चाहता हूं। आई लव यू सो मच।'
कृष्णा का वनवास खत्म
दरअसल, शो में एक्ट के बीच कृष्णा ने कहा था, 'पहली बार मैं अपने किरदार को बीच में तोड़ रहा हूं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आज स्पेशल डे है और सबसे यादगार दिन। मेरे 7 साल का वनवास खत्म हो गया है जब मैं अपने मामा के साथ स्टेज शेयर कर रहा हूं। ये मेरा बेस्ट मोमेंट है।'
गोविंदा क्या बोले
गोविंदा ने वहीं कहा, 'मैं सभी को कहना चाहूंगा कि मेरे घर में मेरी मां के बाद, हम सब भाई-बहन काफी खुशनसीब थे कि मेरी बड़ी बहन थीं जो मां की तरह थीं। कृष्णा, उसी मां का बेटा हैं। मेरी तरफ से कोई वनवास नहीं था। ये बैड लक हो जाता है और ऊपर वाला जो करता है कभी किसी के साथ गलत नहीं करता।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।