Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGovinda Reached At Arti Singh Wedding Will His Fight With Krushna Abhishek End

सारी नाराजगी छोड़ भांजी आरती सिंह की शादी में आए मामा गोविंदा, क्या कृष्णा अभिषेक से भी होगा मिलन

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच कुछ समय पहले काफी विवाद हुआ था। हालांकि अब सारी नाराजगी छोड़ गोविंदा अपनी भांजी आरती को शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

आरती सिंह की आज शादी हो गई है। जबसे आरती की शादी की अनाउंसमेंट हुई थी तबसे सबके मन में बस यही सवाल था कि क्या एक्ट्रेस की शादी में गोविंदा आएंगे। दरअसल, गोविंदा ना सिर्फ आरती बल्कि कृष्णा अभिषेक के भी मामा हैं और कृष्णा और गोविंदा में कुछ अनबन चल रही थी। हालांकि गोविंदा शादी में आए।

मामा के चेहरे पर दिखी खुशी

दरअसल, विरल भयानी ने शादी का वीडियो शेयर किया है जहां गोविंदा शादी में आते हुए दिखे। इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रहे थे। वहीं पैपराजी ने जब उनसे फोटोज क्लिक करने को कहा तो उन्होंने कहा कि वह पहले मिलकर आते हैं आरती से फिर आकर फोटोज क्लिक करवाएंगे।

कश्मीरा को था इंतजार

वीडियो देखकर फैंस बहुत खुश हैं और चाहते हैं कि उनका और कृष्णा का भी पैचअप हो जाए। बता दें कि हाल ही में जब कश्मीरा से पूछा गया था कि क्या गोविंदा शादी में आएंगे तो उन्होंने कहा था कि गोविंदा को आना चाहिए क्योंकि उनकी नाराजगी हमसे है, आरती से नहीं। इसके अलावा कश्मीरा ने कहा था कि अगर गोविंदा शादी में आते हैं तो वह उनके पूर छूकर आशीर्वाद जरूर लेंगी।

कश्मीरा ने यह भी कहा था कि मैं उनकी बहू हूं और वह मेरे ससुर जी हैं। मैं चाहती हूं कि वह आरती को अपना आशीर्वाद देने जरूर आएं। मैं खुली बाहों से उनका स्वागत करना चाहती हूं। हां, लेकिन आना या ना आना सब उन पर निर्भर है। हम तो जरूर चाहते हैं कि वह जरूर आएं।

बता दें कि आरती ने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान से शादी की है। वह एक बिजनेसमैन हैं और उनकी एक अपनी इवेंट कंपनी भी है। दोनों अपनी शादी के बाद की लाइफ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें