Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीghum hai kisikey pyaar meiin contestant aishwarya sharma replies a haters comment who prays for her cremation

ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोल ने कहा चोर, दी अंतिम संस्कार की बददुआ, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

  • बिग बॉस 17 और गुम है किसी के प्यार में एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को हेटर ने एक बार फिर से कोसा है। ऐश्वर्या को झूठा और चोर बोला, उन्होंने इसका जवाब दिया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 March 2024 10:40 AM
share Share
Follow Us on
ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोल ने कहा चोर, दी अंतिम संस्कार की बददुआ, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

ऐश्वर्या शर्मा रीसेंटली बिग बॉस 17 में अपने पति नील भट्ट के पहुंची थीं। उस वक्त उन्हें सोशल मीडिया पर काफी हेट कमेंट्स का सामना करना पड़ा था। गुम है किसी के प्यार में सीरियल के दौरान भी लोग उनके बारे में काफी घटिया बातें लिखते थे। अब रीसेंटली किसी ट्रोल ने उनके मरने की दुआ की। ऐश्वर्या और नील भट्ट ने इस बद्दुआ का जवाब दिया है।

ऐश्वर्या ने की थी गिफ्ट न भेजने की रिक्वेस्ट

ऐश्वर्या शर्मा पहले कई बार बता चुकी हैं कि लोग सोशल मीडिया पर उनके लिए हेट कमेंट्स लिखते हैं। अब उन्होंने एक पोस्ट करके दिखाया कि कैसे एक शख्स ने उनका अंतिम संस्कार देखने की इच्छा जताई है। दरअसल ऐश्वर्या ने एक पोस्ट किया था कि फैन्स उन्हें गिफ्ट ना भेजें।

ट्रोल ने उगला जहर

पोस्ट था,हमारे सारे फैन्स से दरख्वास्त है कि प्लीज गिफ्ट्स न भेजा करें, इन सब चीजों में पैसे न बर्बाद करें। आपका प्यार और सपोर्ट ही पर्याप्त है। इस पर किसी ट्रोल ने लिखा है, ये शब्द किसी और महिला के हैं जिसे तुम जानती हो, न कि तुम्हारे। तुम चोर हो। तुम हर चीज चुरा लेती हो यहां तक कि शब्द भी। तुम उससे जलन में मरती रहोगी। कितनी गंदी और नीच औरत हो तुम। हम सब उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्दी तुम्हारी मौत और अंतिम संस्कार देखें।

ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब

ऐश्वर्या ने जवाब दिया, मैं ईमानदारी से नहीं जानती कि आप किसके बारे में बात कर रहे हैं, हम हर वीक अपने फैन्स से गिफ्ट्स रिसीव करते हैं और ये हमारे फैन्स के लिए है जो कि हमारी फैमिली की तरह हैं ना कि इसलिए कि आपको बुरा लगे। आप बार-बार मुझे बददुआएं दे सकते हैं... उम्मीद है कि आपको खुशी मिल रही होगी, भगवान आपका भला करे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें