GHKKPM 22 May: चैलेंज में अड़ंगा लगा देंगे राव साहब, फेल होंगे सवि के स्टूडेंट्स लेकिन…
- GHKKPM Today: स्टूडेंट्स ईशान का चैलेंज लेंगे। राव साहब और चिन्मय मिलकर चाल चलेंगे। बच्चे चैलेंज पूरा नहीं कर पाएंगे लेकिन ईशान उन सबके साथ सवि की तारीफ करेगा।
गुम है किसी के प्यार में अब तक आपने देखा कि सवि स्टूडेंट्स को ईशान का चैलेंज लेने के लिए मनाएगी। बोर्ड रूम में राव साहब गुस्सा करेंगे। कहेंगे कि क्या नाटक है कभी एग्जाम देंगे तो कभी नहीं देंगे। वह एग्जाम कैंसल करने के लिए कहेगा। ईशान बोलेगा कि अगर वे परीक्षा देना चाहते हैं तो हम रोक नहीं सकते। निशिकांत सबकी चेकिंग करवाएगा ताकि कोई चीटिंग न कर ले। वह क्लास की खिड़कियां भी बंद करवा देगा। ईशान राव साहब से वादा करेगा कि एग्जाम नियम के हिसाब से ही करवाएगा।
राव साहब चलेंगे चाल
एग्जाम शुरू होगा। चिन्मय राव साहब और निशिकांत पर नजर रखेगा। उसे शक होगा कि ये लोग गड़बड़ करेंगे। परीक्षा के बीच में लाइट चली जाएगी। चिन्मय इनडायरेक्टली बोलेगा कि किसी ने लाइट कटवाई भी हो सकती है। ईशान खिड़की खोलने की बात कहेगा लेकिन निशिकांत मना करेगा। चिन्मय सवि को बताएगा कि इंस्टिट्यूट की लाइट चली गई है। सवि चेक करेगी कि बाहर लाइट आ रही है। चिन्मय समझ जाएगा कि जरूर राव साहब की चाल है।
म्यूजिक से बढ़ेगी बच्चों की स्पीड
सवि बिजली विभाग में फोन करेगी तो पता चलेगा कि वहां से कट नहीं हुआ है। इस बीच सवि वहां चाय लेकर जाएगी और चिन्मय कुछ लड़कों के साथ म्यूजिक बजाकर डांस करेगा। शोर होते ही बच्चों की स्पीड बढ़ जाएगी। निशिकांत चिन्मय के पास म्यूजिक बंद करवाने जाएगा। चिन्मय कहेगा कि अंदर लाइट नहीं है तो वह बाहर रिहर्सल करवा रहा है। सवि भी साथ में डांस करेगी।
चैलेंज में फेल होंगे बच्चे
बच्चों का एग्जाम पूरा हो जाएगा। अंकित गर्मी से बेहोश हो जाएगा। ईशान बताएगा कि ज्यादातर स्टूडेंट्स अपना पेपर पूरा नहीं कर पाए। 70 परसेंट तो दूर कई के 60 परसेंट भी नहीं ला पाए। राव साहब सबको जलील करेंगे। साथ में सवि को भी बेइज्जत करेंगे। सवि मुंहतोड़ जवाब देगी। बोलेगी कि स्टूडेंट्स को उससे दुश्मनी निकालने के लिए प्यादों की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। ईशान कहेगा कि हिम्मत कैसे हुई इल्जाम लगाने की।
ईशान करेगा सवि की तारीफ
राव साहब सवि को डाटेंगे तो सवि कहेगी कि वह ईशा मैम की सीख पर चल रही है। काफी बहस के बाद ईशान से फैसला लेने को कहा जाएगा। ईशान बोलेगा कि वह सवि की बात से सहमत है। ईशान बोलेगा कि बच्चों के एफर्ट्स पर नाज होना चाहिए। आंसर बहुत अलग थे जो सोचकर लिखे गए हैं। वह सवि की भी तारीफ करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।