Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGaurav Khanna to Comeback in Anupama Serial Hints If Mihir Can be Alive

अनुपमा सीरियल में होगी अनुज कपाड़िया की वापसी? गौरव खन्ना बोले- जब मिहिर जिंदा हो सकता है...

  • Rupali Ganguly and Gaurav Khanna: अनुपमा सीरियल की टीआरपी को ऊंची उड़ान देने वाले एक्टर गौरव खन्ना का शो से जाना फैंस को रास नहीं आया था, लेकिन क्या अब वह जल्द ही फिर एक बार अनुज के अवतार में वापसी करने वाले हैं?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
अनुपमा सीरियल में होगी अनुज कपाड़िया की वापसी? गौरव खन्ना बोले- जब मिहिर जिंदा हो सकता है...

रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में जब अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) की एंट्री हुई तो टीआरपी को जैसे 4 चांद लग गए। गौरव की अदाकारी ने ऐसा जादू चलाया कि लाखों फैंस के लिए उनके यही शो देखने की वजह बन गया। जब गौरव ने यह छोड़ा तो बेहिसाब दिल टूटे। लेकिन क्या अब गौरव खन्ना फिर एक बार अनुज कपाड़िया के अवतार में सीरियल में वापसी करने जा रहे हैं? उनके हालिया बयान से तो यही लगता है। साल 2024 में शो छोड़ने के 5 महीने बाद गौरव ने फैंस को टीज किया है और कहा कि 'यह एक कॉमा है, फुल स्टॉप नहीं है'।

गौरव खन्ना बोले- जब मिहिर जिंदा हो सकता है...

गौरव खन्ना ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा, "राजन शाही ने अभी किरदार को मारा नहीं है, बस कहानी में अभी स्पेस नहीं है। लेकिन यह इंडियन टेलीविजन है, जब मिहिर (सास भी कभी बहू थी का किरदार) जिंदा हो सकता है, ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं। लेकिन उसका यह मतलब नहीं है कि मैं वापस आ रहा हूं। लेकिन कभी भी 'नेवर' नहीं बोलना चाहिए। यह बस एक कॉमा है, लेकिन लकीर आगे बढ़ चुकी है।" तो क्या वाकई गौरव खन्ना अपने फैंस को जल्द ही बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं?

सिर्फ 5 मिनट में कह दिया था राजन को हां

इस सवाल का जवाब तो हमें अनुपमा सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही ही दे सकते हैं। गौरव खन्ना ने बातचीत के दौरान कहा, "यह मेरे सबसे चहेते किरदारों में से एक है, लेकिन हां, हर शो का अपना टैक्सचर होता है। अभी उनके शो का टैक्सचर अलग है।" गौरव ने बताया था कि जब राजन शाही उन्हें स्क्रिप्ट सुना रहे थे तो इस किरदार के लिए हां कहने में उन्हें बस 5 मिनट का वक्त लगा था। गौरव खन्ना ने बताया कि अनुज और वह असल जिंदगी में काफी हद तक एक जैसे ही हैं। गौरव ने यह भी बताया कि प्रोड्यूसर को लोगों ने मशवरा दिया था कि उन्हें अनुज के किरदार में कास्ट ना करें।

राजन शाही के आगे खुद को प्रूव करना था

गौरव खन्ना ने कहा, "मैं अपने आप को साबित करना चाहता था कि मैं यह कर सकता हूं। दूसरी बात यह कि मुझे यह बात राजन सर को प्रूव करनी थी, क्योंकि उन्होंने मुझमें भरोसा दिखाया था। उनसे बहुत से लोगों ने कहा था कि आप उसे क्यों कास्ट कर रहे हैं? किसी और को ले लीजिए ना। बहुत से बड़े और मशहूर नाम हैं जो उससे बेहतर हैं। आपका नाम बहुत बड़ा है, आपको तो कोई भी हां कह देगा। गौरव पिछली बार कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टर शेफ इंडिया में नजर आए थे, उन्होंने यह शो जीता और 20 लाख की धनराशि घर ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें