Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGauhar Khan Zaid Darbar Son Zeeshan 1st Birthday BMC destroys entry gate birthday part venue mumbai hotel

Gauhar Khan Zaid Darbar Son 1st B'day: गौहर के बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन में बवाल, बीएमसी ने तोड़ा एंट्री गेट, Video

गौहर खान और जैद दरबार ने 09 मई को बहुत धूमधाम से अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया। इस जश्न में शामिल होने टीवी दुनिया से कई सितारे पहुंचे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार ने अपने बेटे जेहान का बर्थ डे बहुत धूमधाम से मनाया। जेहान के पहले बर्थ डे की खुशी में गौहर खान और जैद ने मुंबई के एक लग्जरी रेस्तरां में पार्टी रखी थी। जेहान की बर्थडे पार्टी में टीवी के कई चेहरे शामिल हुए। गौहर ने बेटे के पहले जन्मदिन की तस्वीरें भी साझा कीं। हालांकि,गौहर खान और जैद दरबार के इस खास मौके पर बीएमसी ने पार्टी स्थल के बाहर लगे एंट्री गेट पर आपत्ति जताई और इसे हटाने की मांगी।

फुटपाथ पर था एंट्री गेट

टाइम्स नाउ/टैली टाल्क इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गौहर खान के बेटे के बर्थ डे के लिए बनाए एंट्री गेट को बीएमसी द्वारा हटाया जा रहा है। दरअसल, बीएमसी को इस बात से आपत्ति थी कि गौहर खान की पार्टी का एंट्री गेट फुटपाथ पर आ रहा है। पहले अधिकारियों ने रेस्तरां के स्टाफ से उसे हटाने के लिए कहा, लेकिन जब स्टाफ ने मना कर दिया तब बीएमसी ने खुद उसे तोड़कर हटा दिया।

एंट्री गेट पर लिखा था 'वेलकम टू द जंगल'

गौहर खान और जैद दरबार ने अपने बेटे जेहान के पहले जन्मदिन के सेलिब्रेशन के लिए जंगल थीम को नजर में रखते हुए बर्थडे का डेकोरेशन करवाया था। उन्होंने मैन गेट के बाहर हरी घास से बना एक बड़ा दरवाजा लगाया है, जिस पर 'वेलकम टू द जंगल' लिखा है, जो देखने में काफी अच्छा था. इसी एंट्री गेट को बीएमसी द्वारा हटा दिया गया।

गौहर खान की पार्टी में टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी अपनी बेटियों के साथ पहुंची थीं। वहीं इस पार्टी में पंखुड़ी अवस्थी भी अपने जुड़वा बच्चों के साथ पहुंचीं थीं। माही विज भी इस पार्टी में शामिल हुईं। बता दें, गौहर खान और जैद दरबार की शादी 2020 में हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें