Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीfarah khan writes a post for her mother says she will not miss her and does not want this lump in heart to be healed

फराह खान ने मां के निधन के बाद लिखा इमोशनल पोस्ट, मैं उन्हें याद नहीं करना चाहती क्योंकि वह…

  • फराह खान ने अपनी दिवंगत मां के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। उनका कहना है कि अब वे लोग वापस काम पर लौटना चाहते हैं क्योंकि मां को हमेशा उनके काम पर ही गर्व था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 11:15 AM
share Share
Follow Us on

फराह खान की मां मेनका ईरानी बीते दिनों इस दुनिया में नहीं रहीं। सोमवार को फराह ने मां से जुड़ा इमोशनल पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि उनकी मां को कभी लाइमलाइट नहीं चाहिए थी। उन्होंने मां के आखिरी वक्त पर देखभाल करने वाले डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ लिखा है कि अब वे सभी लोग काम पर लौटेंगे क्योंकि उनकी मां को इसी चीज पर गर्व था।

कई लोगों की मदद की

फराह खान की मां का निधन 26 जुलाई को हुआ था। उनको याद करते हुए फराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। फराह ने लिखा है, मेरी मां एक यूनीक इंसान थी, वह कभी लाइमलाइट या अपने इर्दगिर्द ज्यादा शोरशराबा नहीं चाहती थीं। अपने जिंदगी की शुरुआत में उन्होंने काफी परेशानियां भी झेलीं लेकिन वह एक ऐसी रेयर इंसान थीं जिन्हें किसी से कड़वाहट या जलन नहीं थी। जो भी उनसे मिला था वह समझ जाता था कि हमें सेंस ऑफ ह्यूमर कहां से मिला है। वह मुझसे और साजिद से कहीं ज्यादा हंसी-मजाक करने वाली थीं। उनके लिए जो प्यार और दुख उड़ेला जा रहा है, पता नहीं वह देख भी पा रही हैं या नहीं। न सिर्फ हमारे दोस्त और परिवार बल्कि कई साथ काम करने वाले और लोग जो हमारे घर काम कर चुके हैं आए और बताया कि कैसे मां ने उनको पैसे वगैरह देकर मदद की थी...कभी वापस पाने की उम्मीद नहीं की।

फराह खान नहीं चाहतीं दुख कम हो

फराह आगे लिखती हैं, आप सभी का शुक्रिया जो दुख के वक्त में हमारे घर आए। जिन सबने मैसेज किया और अभी भी मैसेज कर रहे हैं। उनसे नानावटी हॉस्पिटल के सारे नर्स और डॉक्टर जिन्होंने पूरी कोशिश की। और चंडीगढ़ पीजीआई से हमारे कंसल्टिंग डॉक्टर। हम सभी आभारी हैं कि उनके साथ कुछ और दिन दिए। अब काम पर वापस जाने का समय है, इस पर ही उनको हमेशा गर्व था, हमारा काम। मैं नहीं चाहती कि समय इस गांठ को हील करे, जो कि हमेशा मेरे दिल में रहेगी। मैं उन्हें याद नहीं करना चाहती क्योंकि वह हमेशा मेरा हिस्सा हैं। आभारी हूं कि यूनिवर्स ने उन्हें मेरी मां बनने का मौका दिया और हमें उनकी देखभाल का, जैसे कि अकेले उन्होंने पूरी जिंदगी हमारी देखभाल की। सभी का धन्यवाद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें