Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीfarah khan shoot a video with bigg boss 18 winner karan veer mehra read

करण वीर मेहरा ने फराह खान के लिए बनाया स्पेशल ऑमेलेट, डायरेक्टर ने कही साथ फिल्म करने की बात

  • फराह खान ने हाल में बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा के साथ अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक खास एपिसोड शेयर किया है।इस एपिसोड में एक्टर शो में अपनी जर्नी और फ्यूचर प्रोजेक्ट के बारे में बात करते दिख रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 08:57 AM
share Share
Follow Us on
करण वीर मेहरा ने फराह खान के लिए बनाया स्पेशल ऑमेलेट, डायरेक्टर ने कही साथ फिल्म करने की बात

करणफराह खान ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल के लिए बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा के साथ एक वीडियो शूट किया। खास बात ये थी कि खुद करण वीर डायरेक्टर को लेने घर के बाहर गए। एक्टर के इस अंदाज की यूट्यूब पर खूब तारीफ हो रही है। इस एपिसोड में दोनों ने कई मजेदार बातें शेयर कीं। फराह ने एपिसोड की शुरुआत करण का जोरदार स्वागत करते हुए की और उनसे पूछा कि बिग बॉस जीतने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए हैं। करण ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि जीतने के बाद लोगों का प्यार और समर्थन बढ़ गया है, लेकिन वह अभी भी वही इंसान हैं जो पहले थे। उन्होंने बिग बॉस के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि यह शो उन्हें खुद को जानने और बेहतर बनाने का मौका देता है।

फराह और करण के बीच कई मजेदार पल भी आए। फराह ने करण से पूछा कि उनकी फैन फॉलोइंग, खासकर लड़कियों की, बढ़ गई है और इस पर उन्हें कैसा लगता है। करण ने शरमाते हुए जवाब दिया कि वह अपने फैंस के प्यार के लिए शुक्रगुजार हैं, लेकिन वह अपना फोकस अपने काम पर रखना चाहते हैं। इसके बाद फराह ने करण से उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा। करण ने बताया कि वह कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और चाहते हैं कि उनका हर प्रोजेक्ट उनके फैंस को पसंद आए। उन्होंने यह भी कहा कि वह एक्टिंग के साथ-साथ डांस और सिंगिंग में भी अपना हुनर दिखाना चाहते हैं।

करण ने फराह को बताया कि एक वक्त ऐसा था कि वो शो से जाना चाहते थे। लेकिन जब डायरेक्टर शो में आई और उनका हौसला बढ़ाया इससे उन्हें काफी हिम्मत मिली। एक्टर को अंदाजा नहीं था कि उन्हें शो से बाहर कितना प्यार मिल रहा है। आगे एक्टर ने फराह के लिए खास तरह का ऑमलेट बनाया। इसके साथ ही भविष्य में साथ काम करने के लिए एक दूसरे से वादा करते दिखे।

एपिसोड के अंत में फराह ने करण को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी मेहनत और लगन देखकर लगता है कि वह बहुत आगे जाएंगे। करण ने फराह का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके साथ बिताया गया यह समय बहुत खास रहा। फराह खान के यूट्यूब चैनल पर ये एपिसोड खूब पसंद किया जा रहा है। यूजर्स ने कमेंट कर करण वीर से उनका असली घर दिखाने की रिक्वेस्ट की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें