Exclusive: सुनील के बाद ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में होगी दादी की वापसी? अली असगर ने दिया जवाब
Exclusive Ali Asgar Interview: अली असगर ने लाइव हिन्दुस्तान को इंटरव्यू दिया। उन्होंने बताया कि वह आने वाले समय में नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आएंगे या नहीं।

अली असगर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लव करूं या शादी’ 23 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अली असगर फिल्म के डायरेक्टर जयप्रकाश शॉ के साथ मिलकर इस फिल्म को जोरशोर से प्रमोट कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान लाइव हिन्दुस्तान ने अली असगर से पूछा कि क्या ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आने वाले सीजन में उनकी वापसी होने वाली है? आइए बताते हैं कि उन्होंने इस सवाल के जवाब में क्या कहा।
सात साल पहले छोड़ा था शो
याद दिला दें, साल 2017 में अली असगर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ दिया था। उनके शो से जाने के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने भी कपिल का साथ और शो, दोनों छोड़ दिया था। सात साल बाद सुनील और कपिल की सुलह तो हो गई, लेकिन अली और कपिल साथ नहीं आए।
अली ने दिया संकेत
ऐसे में हमने अली असगर से पूछा कि क्या वह कपिल शर्मा के शो में वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “नहीं, अभी तो नहीं। आगे देखते हैं कैसे क्या होता है। कुछ भी परमानेंट नहीं होता है। इस दुनिया में, इस इंडस्ट्री में कुछ भी परमानेंट नहीं होता है। ऐसा बोल नहीं सकते कि कब होगा क्या होगा। तो इंतजार करते हैं। अगर शो में वापसी हो जाती है तो अच्छी बात है।” बता दें, नेटफ्लिक्स का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन बहुत जल्द स्ट्रीम होने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।