Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीElvish Yadav Was Asked Whether He Will Become Friends With Manisha Rani Again He Says Our Friendship Does Not Break

क्या मनीषा रानी से दोबारा दोस्ती करेंगे एल्विश यादव? बोले- वह जब भी मुझे मिलेगी तो मैं...

एल्विश यादव और मनीषा रानी की दोस्ती टूटने से उनके फैंस बहुत परेशान हैं। सभी चाहते हैं कि दोनों वापस दोस्त हो जाएं तो जब एल्विश से पूछा गया कि क्या वह दोबारा मनीषा के साथ दोस्ती करेंगे तो जानें उन्होंने क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 April 2024 08:20 AM
share Share
Follow Us on

एल्विश यादव और मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों की दोस्ती को फैंस काफी पसंद करते थे। इतना ही नहीं दोनों की जोड़ी को फैंस इतना पसंद करते थे कि उन्होंने उनका नाम एल्विशा तक रख दिया था। दोनों ने साथ में गाना भी किया। हालांकि कुछ दिनों पहले मनीषा ने ये अनाउंस किया कि दोनों दोस्त नहीं हैं और इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई थी। अब एल्विश से पूछा गया कि क्या वह मनीषा के साथ दोबारा दोस्ती करेंगे तो जानें उन्होंने क्या कहा।

क्या बोले एल्विश

एल्विश ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। मैं जब उनसे मिलूंगा तो बात करूंगा। हमारी दोस्ती नहीं टूटी है। मेरे मन में मनीषा के खिलाफ कुछ भी नहीं है। मेरे लिए तो वह अब भी दोस्त है। अगर कोई मुझसे अच्छे से बात करता है तो मैं भी अच्छे से बात करता हूं। फ्यूचर में मैं उनके साथ काम जरूर करूंगा। ये छोटी-छोटी चीजें तो चलती रहती हैं।'

क्यों आई दोस्ती में दरार

बता दें कि दोनों के बीच अनबन का मामला तब सामने आया जब पता चला कि मनीषा और एल्विश दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। एल्विश ने फिर इस बारे में बताया कि मनीषा ने उन्हें पहले अनफॉलो किया जिस पर मनीषा ने बताया कि एल्विश की ईगो दिक्कत है। उन्होंने मनीषा के साथ कोलैब्रेट करके उनके पोस्ट पर मनीषा को छोड़कर अक्षय कुमार के साथ फोटो शेयर की। मनीषा के कहने के बाद भी उन्होंने कवर फोटो नहीं बदला जिसके बाद मनीषा ने उन्हें अनफॉलो कर दिया।

एल्विशा का एंड

मनीषा ने यह भी कहा कि एल्विशा का अब एंड हो गया है। दोनों अब दोस्त नहीं हैं और इसी वजह से जब एल्विश जेल में गए तो उन्होंने उनको लेकर कोई पोस्ट नहीं किया क्योंकि जब दोस्ती नहीं है तो सोशल मीडिया पर ड्रामे क्या करना व्यूज के लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें