Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीElvish Yadav Rajat Dalal Pass Racist Comments On Chum Darang Netizens demand To Take With action CM of Arunachal Pradesh

नाम चुम काम 'गंगुबाई' वाले...एल्विश-रजत ने चुम दरांग पर किया अश्लील कमेंट, भड़के यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग

  • रजत दलाल, एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान रजत और एल्विश ने मिलकर लगभग शो के सभी कंटेस्टेंट को रोस्ट किया। ऐसे में रजत और एल्विश ने चुम दरांग के नाम का मजाक उड़ाने के साथ ही साथ उन पर जातिवादी कमेंट किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
नाम चुम काम 'गंगुबाई' वाले...एल्विश-रजत ने चुम दरांग पर किया अश्लील कमेंट, भड़के यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग

बिग बॉस 18 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट सुर्खियों में बने हुए हैं। हर कोई अपने इंटरव्यूज में घरवालों के लिए अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं। वहीं, हाल ही में रजत दलाल, बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान रजत और एल्विश ने मिलकर लगभग शो के सभी कंटेस्टेंट को रोस्ट किया। ऐसे में रजत और एल्विश ने चुम दरांग के नाम का मजाक उड़ाने के साथ ही साथ उन पर जातिवादी कमेंट किया। इसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

नाम चुम और काम 'गंगुबाई' वाले...

एल्विश यादव के पॉडकास्ट में बिग बॉस 18 फेम रजत दलाल पहुंचे। इस दौरान रजत ने चुम दरांग पर ऐसी टिप्पणी की जिसे सुनकर लोग भड़क गए हैं। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो एल्विश कहते हैं, 'भाई ये जो करण वीर है इसके पक्का कोविड था। क्योंकि चुम किसको पसंद आती है, इतना टेस्ट किसका खराब होता है। और चुम-चुम के नाम में अश्लीलता है भाई चुम। नाम उसका चुम और काम उसका 'गंगुबाई' वाले।' ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, बाद में उनके चैनल से यह हिस्सा हटा दिया गया, लेकिन जब तक इस क्लिप को डिलीट करते यह वायरल हो गया और नेटिजन्स ने इस पर गुस्सा जता रहे हैं।

लोगों ने जमकर लगाई लताड़

एल्विश और रजत दलाल के इस वीडियो क्लिप ने हंगामा मचा दिया है। तो कई सोशल मीडिया चैनलों और उत्तर-पूर्वी कंटेंट क्रिएटर्स ने अधिकारियों को टैग करके इस पर कार्रवाई करने की बात लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप लोग सबसे घटिया लोग हैं। आप इस तरह की टिप्पणियां कैसे कर सकते हैं? आप यहां क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं?' एक अन्य यूजर ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा, 'सर, इस यूट्यूबर पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा सकती, जिसने खुलेआम नॉर्थ-ईस्ट के चेहरे और नाम का अपमान किया।' इस तरह के कई और कमेंट सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:रजत दलाल के 'नीच' कहने पर बोलीं शिल्पा शिरोडकर, कहा- बिग बॉस के घर में भी वो...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें