Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीElvish Yadav Anger On Lovekesh Kataria And Shivani Kumari Says Woh Kon Hoti Hai Maafi Dene Wali

शिवानी कुमारी की वजह से हुई लवकेश कटारिया और एल्विश यादव में लड़ाई? कहा- वो कौन होती है जो…

एल्विश यादव ने शिवानी कुमारी पर अपना गुस्सा निकाला है। इतना ही नहीं वह अपने दोस्त लवकेश कटारिया से भी नाराज हैं। एल्विश ने अपने व्लॉग के जरिए यह सब कहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी-3 को खत्म हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी चर्चाओं में बना रहता है। यूट्यूबर एल्विश यादव ने रियलिटी शो के दौरान लवकेश कटारिया को जमकर सपोर्ट किया था। दोनों अच्छे दोस्त माने जाते हैं, लेकिन अब एल्विश यादव ने लवकेश कटारिया के शिवानी कुमारी से माफी मांगने वाले फैसले को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की है। इसके अलावा, एल्विश को शिवानी कुमारी का रिस्पॉन्स भी कुछ पसंद नहीं आया।

लवकेश ने मांगी माफी

पिछले दिनों लवकेश कटारिया शिवानी कुमारी के गांव पहुंचे और इस पर व्लॉग पोस्ट किया। इस दौरान लवकेश ने शिवानी से कहा कि अगर उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 के दौरान शिवानी कुमारी के खिलाफ कुछ भी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है, तो उसके लिए वह माफी मांगते हैं। लवकेश का यह कहना बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को कोई पसंद नहीं आया। एल्विश ने लवकेश के व्लॉग और शिवानी कुमारी के यह कहने कि मेरी जनता फैसला करेगी कि मुझे माफी देनी चाहिए या नहीं, इस पर रिएक्ट किया है।

लवकेश से करूंगा बात

एल्विश यादव अपने व्लॉग की शुरुआत में कहते हैं कि मैंने पढ़ा कि लवकेश कह रहे हैं कि मैं अपने शब्दों के लिए माफी चाहूंगा। इनसे तो मैं मिलकर बात करूंगा। लवकेश ने तो शिवानी के साथ घर शेयर किया बिग बॉस में तो उसे उसकी बात सुहा जाती है, लेकिन मुझे नहीं सुहाती। ट्विटर पर मैं क्या देख रहा हूं कि शिवानी कुमारी के सामने लक्ष्य, अर्चित ने मांगी माफी। यह क्या करके आए हो?

कौन होती है माफी मंगाने वाली

यूट्यूबर आगे पूछते हैं कि कटारिया के पास इन्विटेशन था, लेकिन क्या तुम्हें बुलाया था? यह तो तुमने बेइज्जती कर रही है। वो अपने व्लॉग में कह रही है कि मेरी जनता देखेगी कि इन्हें माफी करना है या नहीं? आखिर वह कौन होती है माफी देने वाली और तुम कौन होते हो माफी मांगने वाले। एल्विश यह भी कहते हैं कि शिवानी कुमारी और दिनेश भाई के बीच में बहुत अंतर है। दिनेश भाई अपने हैं, लेकिन शिवानी कुछ नहीं लगती। लवकेश कटारिया की जरूर लगती होगी, लेकिन तुम्हारी कुछ नहीं लगती। मुझे उसकी कचर-कचर आज भी कान में चुभती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें