Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीEkta Kapoor Is Not Planning For Second Baby All Are Baseless Rumours

क्या एकता कपूर दूसरी बार बनने वाली हैं मां? सामने आ ही गई सच्चाई

एकता कपूर को लेकर हाल ही में खबर आ रही थी कि वह दूसरा बेबी प्लान कर रही हैं क्योंकि उनका बेटा चाहता है कि उनका भाई-बहन हो।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 06:28 AM
share Share
Follow Us on

एकता कपूर एक बेटे की मां हैं जिन्हें वह बहुत प्यार करती हैं। एकता सेरोगेसी के जरिए सिंगल मदर बनी थीं। अब फिल्ममेकर को लेकर हाल ही में खबर आई कि वह दूसरा बेबी चाहती हैं और सेरोगेसी के जरिए दूसरे बेबी की मां बनना चाहती हैं। हालांकि जैसे ही यह खबर वायरल होने लगी सोशल मीडिया पर तभी एकता के करीबी सोर्स का इस पर रिएक्शन आ गया है और उन्होंने इस खबर की सच्चाई बताई है।

नहीं कर रहीं दूसरा बेबी प्लान

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एकता के सोर्स ने इन खबरों को गलत बताया है। यह गलत खबरें एक्सेप्ट नहीं की जाएगी। यह बहुत ही फनी है जब लोग ऐसी खबर लेकर आते हैं।

दरअसल, बॉलीवुड लाइफ की खबर थी कि एकता दूसरी बार मां बनने वाली हैं। ऐसा भी कहा जा रहा था कि उनके 5 साल का बेटा रावी अपने लिए भाई या बहन चाहता है। एकता बच्चे की इस ख्वाहिश को पूरा करना चाहती हैं।

बर्थडे पर मिली थी पहले बेटे की जानकारी

बता दें कि कुछ दिनों पहले न्यूज 18 से बात करते हुए एकता ने उस वक्त के बारे में बताया था जब उन्हें सरोगेसी के बारे में पता चला था। एकता ने कहा था, जब मुझे पता चला कि सरोगेट ने कंसीव कर लिया था, उस दिन 7 जून थी। मेरे बर्थडे पर मुझे पता चला था और मैं काफी खुश हुई थी। मुझे समय आया कि यह बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने बस एक शो लिखा था जिसमें बॉलीवुड की ए लिस्ट एक्ट्रेसेस थीं। शो का नाम था मेंटलहुड।

प्रोफेशनल लाइफ

एकता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इसी साल उनकी फिल्म क्रू रिलीज हुई है जिसमें कृति सेनन, करीना कपूर खान और तब्बू लीड रोल में थीं। वहीं अब उनकी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 आने वाली है। वहीं उनके टीवी शोज की बात करें तो लास्ट उनका शो बरसातें था जिसमें शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन लीड रोल में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें