Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीekta kapoor counters smriti irani statement that she got kyunki saas bhi kabhi bahu thi role because of astrologer

स्मृति ईरानी बोलीं ज्योतिषी की वजह से मिला तुलसी का रोल, एकता कपूर ने दिया जवाब- ये सच नहीं है

  • स्मृति ईरानी कई बार बता चुकी हैं कि एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में उन्हें रोल एक पंडित के कहने पर मिला था। अब एकता कपूर ने उनकी इस कहानी को गलत बताया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 12:27 PM
share Share
Follow Us on

स्मृति ईरानी और एकता कपूर के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों ने लंबे वक्त साथ काम किया है। स्मृति एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का रोल निभा चुकी हैं। उन्हें यह रोल कैसे मिला इस बारे में भी कई बार बता चुकी हैं। हाल ही में स्मृति ईरानी ने एक शो के दौरान फिर से बताया कि एकता ने ऐस्ट्रोलॉजर की सलाह पर उन्हें अपने शो में लिया था। अब इस क्लिप को इंस्टा पर पोस्ट करके एकता कपूर ने जवाब दिया है कि यह सच नहीं है।

एकता ने बताया कैसे चुनी गई थीं स्मृति

स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में रोल मिलने की कहानी रीसेंटली कर्ली टेल्स में सुनाई थी। इस क्लिप को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। अब एकता कपूर ने इसे रीशेयर करके अपने इंस्टा पर लिखा, ये सच नहीं है, मोनिषा ने आपका तुम्हारा ऑडिशन लिया था। हमने देखा और एक सेकंड में चुन लिया था।

क्या बोली थीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कर्ली टेल्स को बताया था, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी पर्सनैलिटी की वजह से नहीं मिला ता। एकता कपूर के ऑफिस में एक ज्योतिषी बैठे थे उन्होंने दूर से मुझे देखा और रोकने के लिए कहा। ऐस्ट्रोलॉजर का नाम जनार्दन था और उन्होंन कहा कि मैं बड़ी स्टार बनूंगी। वहां मैं एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने गई थी जिसमें किसी की बहन बन रही थी। मुझे नहीं पता था कि एकता वहां पर्दे के पीछे किसी पंडित के साथ बैठी हैं। उन्होंने एकता से कहा था कि अगर आप इसके साथ काम करती हैं तो ये एक दिन देश का बड़ा चेहरा बनेगी। जैसे ही उन्होंने अपना वाक्य खत्म किया, एकता तुरंत आ गईँ और मुझसे पूछा कि क्या साइन कर रही हो?'

 

ekta kapoor insta story

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें