Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीEkta Kapoor Band Baja Degi Teri When Aamir Ali Gets Notice From Balaji For His Behaviour

एकता कपूर बैंड बजा देगी तेरी...जब आमिर अली के बर्ताव से परेशान हो गए थे मेकर्स, मिल गया था बालाजी से नोटिस

आमिर अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे पैसा और फेम मिलने के बाद वह काफी बदल गए थे। उनके बर्ताव से सेट पर भी सभी परेशान हो जाते थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 02:12 PM
share Share
Follow Us on

आमिर अली जो कभी टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे हैं। वह फेम और पैसा मिलने के बाद बतौर इंसान काफी बदल गए थे। इतना ही नहीं वह काफी बद्तमीज भी हो जाते थे। हालांकि उन्होंने फिर अपनी गलती तब ठीक की जब उन्होंने एकता कपूर जैसे निर्माताओं को चिढ़ाने और एक शूटिंग में दिक्कत डालने के लिए बालाजी से नोटिस मिला। उन्होंने एक कहानी भी सुनाई जिसमें एक एग्जीक्यूटिव को सेट से बाहर निकाल दिया गया था क्योंकि उसने तब तक काम करने से इनकार कर दिया था जब तक वे वहां मौजूद थे।

एकता बजा देगी बैंड

आमिर ने बीलाइव स्टूडियो से बात करते हुए बताया कि अथॉरिटी के साथ उनकी दिक्कत पहले शो से ही थी। उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह शो छोड़ना चाहते हैं। जब उन्होंने बालाजी को अपने फैसले के बारे में बताया तो एक्सिक्यूटिव संदीप सिकंद ने कहा कि एकता बैंड बजा देगी तेरी।

आमिर की जिद्द

जब साल भर तक उनकी डिमांड बिना मतलब की होने लगी तो उन्होंने कहा मैं सिर्फ 8 साल तक काम करूंगा और दोपहर से पहले सेट पर नहीं आऊंगा। शूटिंग पर असर पड़ने लगा था। इसके बाद मेरी प्रोडक्शन हेड से लड़ाई हो गई तो मैंने अल्टीमेटम दे दिया कि या तो वह या तो मैं काम करूंगा। उस इंसान को फिर 8 महीने में ही सेट से निकाल दिया क्योंकि मैंने काम करने से मना कर दिया था उनके साथ।

बालाजी से मिला नोटिस

आमिर ने कहा कि मुझे लगा कि मुझे पिक्नक पर जाने के पैसे मिल रहे हैं और मैं सेट पर क्रिकेट मैच ऑर्गेनाइज करता हूं। मैं काम सिर्फ मस्ती करने जाता था। मेरे कमरे में प्ले स्टेशन था। वो सिर्फ मेरे लिए था और किसी के लिए नहीं। मैं गलत तरीके से बिहेव करता हूं। मुझे नोटिस भी मिला था बालाजी की तरफ से शूट डिस्टर्ब करने का क्योंकि पास के गांव के लोग मेरे साथ क्रिकेट खेलने आ जाते थे और बाकी एक्टर्स भी आ जाते थे।

आमिर ने आगे कहा कि मैं अगर मेरी मां को यह बताता तो वह मुझे थप्पड़ मार देतीं। बता दें कि आमिर ने फ्लाइट अटेन्डेंट काम शुरू किया था। इसके बाद वह मॉडल हने थे। आमिर फिर फिल्म स्टार बनना चाहते थे, लेकिन वह टीवी एक्टर बन गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें