Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDiya Aur Baati actor Deepika Singh gets trolled for Yimmy Yimmy Dance reel said could have danced better

Deepika Singh: दीपिका सिंह ने ट्रोलिंग पर किया रिएक्ट, बोलीं- मैं अपने ट्रोल्स से सहमत हूं, लेकिन…

Deepika Singh on Trolling: दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। लोग उन्हें डांस न करने की सलाह दे रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 April 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है। दरअसल, दीपिका डांस के माध्यम से खुद को एक्सप्रेस करना पसंद करती हैं। यही कारण है कि वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस का वीडियो शेयर करती रहती हैं। हालांकि, उनका एक वीडियो लोगों ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है। इस वीडियो में दीपिका ‘यम्मी यम्मी’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि इस वीडियो की वजह से हो रही ट्रोलिंग पर दीपिका ने क्या कहा है।

ट्रोलिंग पर क्या बोलीं दीपिका?

दीपिका ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं अपने ट्रोल्स से सहमत हूं। वे सही हैं। मैं अपनी क्षमता जानती हूं, और हां, मैं उस रील में बेहतर कर सकती थी। लेकिन, मेरे पास उतना ही समय था बस, और मैंने अपने बिजी शेड्यूल में से जो समय निकाला उसमें मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया। अगर उन्हें यह पसंद नहीं आया, तो उनकी इच्छा है कि वे इसे देखें या नहीं।”

मैं अपनी असलियत जानती हूं- दीपिका

अन्य अभिनेताओं की ही तरह, दीपिका भी इस बात से सहमत हैं कि ट्रोलिंग उनके पेशे का एक अभिन्न अंग बन गया है और सोशल मीडिया पर वे जो कुछ भी करते हैं उसकी किसी न किसी वजह से चर्चा होती रहती है। दीपिका बोलीं, “मुझे ट्रोल्स की परवाह नहीं है। मैं अपनी असलियत जानती हूं और यही मायने रखता है। मैं जानती हूं कि मैं हर किसी को खुश नहीं कर सकती। आपको परखने के लिए हमेशा लोग मौजूद रहेंगे और यह ठीक है। लेकिन, ऐसे भी लोग हैं जो आपसे प्यार करते हैं और आपका सम्मान करते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें