Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDivya Agarwal Husband Apurva First Time Talks About Pregnancy Rumour Says She Was Pregnant Since Our Engagement

सगाई से प्रेग्नेंट थी दिव्या अग्रवाल, पत्नी की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर आया अपूर्व का स्टेटमेंट

दिव्या अग्रवाल की शादी जब हुई तब उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी काफी खबरें आईं। ऐसा कहा जा रहा था कि शादी के दौरान वह प्रेग्नेंट हैं। अब इस मामले पर दिव्या के पति अपूर्व ने खुलकर बात की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on

दिव्या अग्रवाल ने फरवरी में बॉयफ्रेंड अपूर्व से शादी की है। दोनों की शादी काफी हैपनिंग थी जिसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। दिव्या और अपूर्व ने जब शादी की फोटोज शेयर कीं या फिर जब शादी के इवेंट्स से दिव्या के वीडियोज वायरल हुए तो ऐसा कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। कई बार उनके ब्लोटेड टमी की फोटोज शेयर कर लोग कमेंट कर रहे कि दिव्या शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं। हालांकि जब यह खबर बहुत वायरल होने लगी तब एक्ट्रेस ने इनडायरेक्टली इन खबरों को गलत बताया था।

सगाई से प्रेग्नेंट है

अब दिव्या और अपूर्व ने शादी के बाद अपनी मैरिड लाइफ का एक्सपीरियंस शेयर किया। इस दौरान अपूर्व ने दिव्या की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रिएक्ट किया। अपूर्व ने गलाटा इंडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं तो प्रेग्नेंसी की खबर तबसे सुन रहा हूं जब हमारी सगाई हुई थी। हमारी सगाई से लेकर शादी तक यह प्रेग्नेंट थी। पता नहीं हम कितना बड़ा बच्चा देने वाले हैं। मुझे लगता है हमारा हाथी बच्चा होगा। अपूर्व की बात सुनकर दिव्या अपनी हंसी नहीं रोक पाती है।'

दिव्या ने फिर कहा शादी के दौरान मैं सिर्फ खा रही थी। कभी हम पानी पुरी खाते। कभी देर रात पाव भाजी खाने जाते। मैं बस शादी की खुशी से फूल रही थी। दिव्या ने यह भी बताया कि एक दोपहर तो अपूर्व उनके पास आए और कहा कि उन्होंने उनसे एक जरूरी बात छिपाई है। मैंने कहा कि ऐसा क्या है। मैंने तो तुम्हें सब बताया है। अपूर्ण ने फिर बोला कि तुम प्रेग्नेंट हो और तुमने मुझे बताया नहीं।

दिव्या ने आगे कहा, 'मैंने फिर उनसे पूछा कि क्या हो गया है तुम्हें, ऐसा क्यों बोल रहे हो तो इस पर अपूर्व ने कहा कि कमेंट्स पढ़।'

दोनों से फिर पूछा गया कि बेबी प्लानिंग को लेकर आपका क्या प्लान है तो इस पर दिव्या ने कहा कि देखिए ऐसा नहीं है कि मम्मी बोल रही है, पापा बोल रहे हैं या सास-ससुर बोल रहे हैं तो बेबी कर लो। हम अभी इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि क्योंकि हम अभी काफी चीजें सीख रहे हैं। वहीं अपूर्व ने कहा कि जब शादी के बाद आपसे कोई पूछता है कि बच्चे कब प्लान कर रहे हो तो आपको आगे आकर बोलना होना कि हमारी अभी शादी हुई है तो हम अभी एंजॉय करना चाहते हैं, घूमना चाहते हैं, आपको अपनी बात रखनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें