Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDivya Agarwal Gets Angry On Shardul Pandir In Middle Of Podcast Walks Out

ये बिग बॉस नहीं है; क्यों शार्दुल पंडित पर भड़क गईं दिव्या अग्रवाल, बीच में ही पॉडकास्ट की शूटिंग छोड़ी

दिव्या अग्रवाल आम तौर पर आसानी से भड़कती नहीं हैं। लेकिन अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में दिख रही हैं और इस दौरान वह किसी बात पर भड़क जाती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

दिव्या अग्रवाल हाल ही में शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में नजर आईं। इस दौरान एक सवाल को लेकर वह काफी गुस्से में नजर आईं और शूटिंग को बीच में ही छोड़कर वह निकल गईं। हालांकि, कई लोग इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं, लेकिन जिस तरह दिव्या ने पॉडकास्ट की शूटिंग छोड़कर चली गईं, उनके फैंस इससे हैरान रह गए। बिग बॉस का जिक्र आते ही दिव्या पॉडकास्ट छोड़कर चली गईं और शार्दुल भी काफी नाराज हो गए।

क्यों आया दिव्या को गुस्सा

वायरल हो रहे क्लिप में देखा जा सकता है कि शार्दुल और दिव्या पॉडकास्ट में बात कर रहे हैं। इसी दौरान सफलता न मिलने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर दिव्या गुस्सा गईं। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि तुम ये सवाल नहीं पूछोगे, लेकिन फिर भी पूछा। मैं तुम्हारे लिए एक परिवार की ही तरह हूं। इस बीच, शार्दुल भी कुछ न कुछ कहते रहे। तभी दिव्या ने कहा कि मैं दूसरों के पॉडकास्ट में नहीं जाती हूं कि वे लोग ऐसा सवाल करेंगे जिसको लेकर मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं और तुम भी वही सवाल पूछ रहे। मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि तुम ऐसा करोगे।

शो छोड़कर चली गईं दिव्या

इस पर शार्दुल ने कहा कि आखिर तुम नाराज क्यों हो रही हो? ये बिग बॉस नहीं है। इस पर दिव्या ने कहा कि अब तुम ज्यादा कर रहे हो। शार्दुल ने दिव्या से फिर पूछा कि आखिर में तुम क्यों गुस्सा हो रही तो दिव्या कहती हैं कि मैंने तुमसे पहले ही कह दिया था कि यह सवाल नहीं पूछोगे। इस पर दिव्या गुस्से में पॉडकास्ट की शूटिंग बीच में ही छोड़कर चली जाती हैं। शार्दुल कहते हैं कि मेरे साथ शूटिंग से बीच में जाने का काम मत करो। आखिर इस महिला के साथ दिक्कत क्या है।

शार्दुल और दिव्या के इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुझे ये स्पिप्लिटविला से ही पसंद नहीं थी। पता नहीं क्यों इसे पॉपुलर बना दिया गया। एक और यूजर ने लिखा, 'गलत बंदी को हम लोगों ने फेमस कर दिया है यार। छी।' हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि यह स्क्रिप्टेड है। एक ने कहा कि दोनों ही एक्टिंग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें