Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDivya Agarwal Finally React On Divorce Rumours Reveal Why She Deleted Her Wedding Photos With Apurva

तलाक की अटकलों पर दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा पति तो…

दिव्या अग्रवाल ने फाइनली तलाक की खबरों पर अपना रिएक्शन दे दिया है। एक्ट्रेस ने बता दिया कि उन्होंने क्यों शादी की फोटोज डिलीट की हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 May 2024 05:36 AM
share Share
Follow Us on

दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया से शादी की फोटोज डिलीट की जिसके बाद से यही कयास लगाने जाने लगे कि क्या एक्ट्रेस का तलाक होने वाला है या दोनों के बीच विवाद हो गया है। फैंस दिव्या के ऐसा करने पर काफी हैरान थे क्योंकि 3 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। दिव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि उनके पति क्या कर रहे हैं।

लोगों को मुझसे अलग उम्मीद

दिव्या ने लिखा, 'मैंने कभी शोर नहीं मचाया। ना मैंने कोई स्टोरी बनाई और ना ही कोई कमेंट किया। मैंने 2500 पोस्ट डिलीट किए, लेकिन फिर भी मीडिया को सिर्फ़ मेरी शादी की फोटोज को लेकर मुद्दा बनाना था। लोग मुझे जिस तरह देखते हैं और मुझसे उम्मीद करते हैं वो काफी फनी है।'

दोनों के बीच सब ठीक

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैंने हमेशा वही किया है जिसकी लोगों को मुझसे उम्मीद नहीं होती और अब लोग मुझसे क्या उम्मीद कर रहे हैं बच्चे और तलाक। लेकिन अभी इनमें से कुछ नहीं हो रहा है। अब रिएलिटी में आते हैं तो मैं चाहती हूं कि मेरा पहला पिन पोस्ट वो होना चाहिए जिसपर मैं चाहता हूँ लोग बात करें। भगवान की कृर्पा से मेरे पति बगल में खर्राटे मार रहे हैं।'

दिव्या के इस पोस्ट से उनके फैंस काफी रिलैक्स होंगे क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि दोनों अलग हों। खैर बता दें कि दिव्या और अपूर्व ने कुछ समय की डेटिंग के बाद 20 फरवरी को शादी की थी। शादी के दौरान दिव्या की कुछ फोटोज और वीडियोज के वायरल होने पर कहा जा रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं। उस वक्त दिव्या ने कहा था कि शादी के दौरान वह डाइटिंग पर ध्यान नहीं दे रही थीं और ना ही जिम जा रही थीं इसलिए उनका वजन बढ़ा हुआ लग रहा था। इसके पीछे और कोई वजह नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें