Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDivya Agarwal and Apura Padgaonkar Deletes Wedding Pictures After 3 Months of Wedding

दिव्या अग्रवाल ने इंस्टा से हटाईं शादी की तस्वीरें! वेडिंग के सिर्फ 3 महीने में ऐसा क्या बदल गया?

  • Divya Agarwal and Apura Padgaonkar: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली दिव्या अग्रवाल ने शादी के महज तीन महीने बाद कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 May 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

दिव्या अग्रवाल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही थीं। दिव्या ने अपूरा पाडगांवकर के साथ शादी कर ली थी। लेकिन अब शादी के महज 3 महीनों के बाद कुछ ऐसा हुआ है जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल दिव्या अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी शादी की तस्वीरें गायब हैं। तो क्या दिव्या ने तस्वीरें डिलीट कर दी हैं? या फिर उन्होंने इन्हें आर्काइव कर दिया है? कहना मुश्किल है, लेकिन एक्ट्रेस का ऐसा करना कई तरह की अफवाहों को जन्म दे रहा है।

दिव्या और अपूरा ने क्यों डिलीड कीं पिक्स?

सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद एक्ट्रेस और उनके पति के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। कई लोगों ने कमेंट किया है कि शायद दिव्या और अपूरा की शादी सिर्फ 3 महीने के बाद तलाक की प्रक्रिया की तरफ बढ़ रही है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है इसलिए देखना होगा कि कपल कयासों के इस सिलसिले को विराम देते हैं या नहीं। जहां एक तरफ दिव्या ने शादी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं वहीं दूसरी अपूरा के अटाउंट से भी दिव्या के साथ उनकी ज्यादातर तस्वीरें गायब हैं। कपल ने ऐसा क्यों किया है यह जानने के लिए उनका हर फैन परेशान है।

दिव्या-अपूरा की शादी और कयासों का दौर

दिव्या और अपूरा की शादी 20 फरवरी 2024 को हुई थी। दोनों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अपने घर पर ही शादी की थी। कपल ने इस दिन को बहुत ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट किया और तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। लेकिन अभी जो कुछ हो रहा है उस पर सुर्खियां बनना बहुत स्वाभाविक है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि शादी के सिर्फ तीन महीने के भीतर आखिर ऐसा क्या हो गया जो दिव्या और अपूरा ने ऐसा कदम उठा लिया। बता दें कि कपल करियर फ्रंट पर अपनी-अपनी जगह काफी अच्छा कर रहा है।

नए रिलेशनशिप को लेकर खूब हुई थी ट्रोलिंग

बता दें कि अपूरा के साथ अपने रिलेशनशिप का ऐलान करने के पहले एक्ट्रेस वरुण सूद को डेट कर रही थीं। फिर अचानक दोनों ने निजी कारणों से अपने रास्ते अलग कर लिए। दिव्या और अपूरा के रिश्ते पर खूब सवाल उठाए गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और उनके पार्टनर के रिश्ते को जज किया। कई लोगों ने एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर कहा तो किसी ने कहा कि इस तरह चुटकियों में किसी का किसी के प्रति प्यार कैसे खत्म हो जाता है। हालांकि दिव्या और अपूरा अपने नए रिश्ते को आगे बढ़ाते गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें