Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdipika kakar quits celebrity masterchef due to health issue these 9 contestants will continue

दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा सिलेब्रिटी मास्टरशेफ, बचे ये 9 कंटेस्टेंट्स

  • दीपिका कक्कड़ अब सिलेब्रिटी मास्टरशेफ नहीं कर पाएंगी। उनके शो छोड़ने की वजह सामने आ चुकी हैं। शो से चंदन प्रभाकर का एलिमिनेशन हो चुका है। अब 9 सिलेब्रिटी गेम खेलेंगे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा सिलेब्रिटी मास्टरशेफ, बचे ये 9 कंटेस्टेंट्स

दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में सिलेब्रिटी मास्टरशेफ से टीवी की दुनिया में कमबैक किया था। अब उनके शो छोड़ने की खबर ने दीपिका के फैन्स को दुखी कर दिया है। पहले खबरें आई थीं कि दीपिका होली स्पेशल एपिसोड का हिस्सा नहीं हैं। अब यह कन्फर्म हो चुका है कि हेल्थ ईशूज की वजह से दीपिका को यह शो छोड़ना पड़ रहा है।

दीपिका को करना होगा रेस्ट

दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका के हाथ में काफी दर्द है। डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद बताया था कि पुरानी चोट का दर्द उभरा है और उन्हें हाथ का मूवमेंट कम करने की सलाह दी थी। अब दीपिका की दिक्कत बढ़ गई है तो उन्हें शो छोड़कर पूरी तरह से रेस्ट करना होगा।

ये 9 सिलेब्रिटी खेलेंगे गेम

दीपिका और उनके फैन्स सिलेब्रिटी मास्टरशेफ में उनके कमबैक पर काफी खुश थे। उनके लिए यह झटका है। सिलेब्रिटी मास्टरशेफ से पहला इविक्शन चंदन प्रभाकर का हुआ है। शो में अभी निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अड़ातिया, अर्चना गौतम, ऊषा नंदकर्णी, कबिता सिंह, फैसल शेख और आयशा जुल्का खेल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें