विकास खन्ना की बात सुनकर रोने लगीं दीपिका, कहा- औरतों को ये बोलकर दबाया जाता है कि वो किचन में...
- 'सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ' जल्द शुरू होने जा रहा है। इस शो में टीवी जगत के कई फेमस चेहरे नजर आने वाले हैं। ये शो शुरू होने से पहले ही लगातार सुर्खियों में बना है। इस शो के अब तक कई प्रोमो सामने आ चुके है।
सोनी टीवी पर जल्द ही 'सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ' शुरू होने जा रहा है। ये शो शुरू होने से पहले ही लगातार सुर्खियों में बना है। इस शो के अब तक कई प्रोमो सामने आ चुके है। 'सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ' में टीवी जगत के कई फेमस चेहरे नजर आने वाले हैं। इस शो में बतौर जज शेफ विकास खन्ना, रणवीर बरार और बॉलीवुड की जानी मानी फराह खान नजर आएंगी। इसी बीच अब इस शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट और दीपिका कक्कड़ विकास खन्ना की बात सुनकर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही दीपिका एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
जज विकास की बात सुन रोने लगीं दीपिका
'सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ' का लेटेस्ट प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस प्रोमो में दीपिका कक्कड़ डिश बनाती नजर आ रही हैं। तभी शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना आकर बताते हैं कि वह पीछे चल रही हैं। क्या उनके पास कोई प्लान-बी है? इस पर वह बोलती हैं कि उम्मीद करती हूं कि काम कर जाए। फिर वह अपनी प्लेटिंग करती हैं और डिश 'Creme Brulee TART' जजेस के आगे पेश करती हैं।
दीपिका की डिश पर ऐसा था जजेस का रिएक्शन
दीपिका कक्कड़ की डिश खाने के बाद विकास खन्ना ने इसे 'कत्ल' का टाइटल दिया। उनकी बात सुनकर दीपिका रोने लगती हैं। ये देखकर फराह खान कहती हैं अरे इसमें रो क्यों रही हो। इस पर दीपिका कहती हैं, 'मैं आज उस हर लेडी को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं, जिसको ये बोलकर दबाया जाता है कि अरे किचन में सिर्फ खाना ही तो बनाती है। हां हूं मैं होम कुक।' दीपिका की बात सुनकर फराह कहती हैं, 'तुझे जो ट्रोल करते हैं, उनको मिल गया जवाब।' दीपिका को रोता देख बाकी कंटेस्टेंट के भी आंखों में आंसू आ जाते हैं।
लोगों ने किया ट्रोल
दीपिका कक्कड़ के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर यूजर्स ने दीपिका के रोने को ओवरएक्टिंग बताया है। वहीं, एक ने कहा, 'ये रोने की दुकान, हर बात पर रोना शुरू।' एक यूजर लिखता है, 'जिसके घर में, फैमिली मेंबर्स से ज्यादा, हेल्पर्स और स्टाफ हैं, वो ये बोल रही हैं कि हां हूं मैं होम कुक। सिम्पथी कार्ड लेके, मास्टरशेफ की ट्रॉफी भी ले जाएगी।' एक ने लिखा, 'यहां पर भी नौटंकी। अब सोनी चैनल को भी डेली सोप बनाएगीं मैडम।' एक ने लिखा, 'ये ससुराल सिमर का नहीं है। ओवर एक्टिंग करना बंद करो।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।