Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDid Sudhanshu Pandey Exit Anupamaa Due To Fight With Rupali Ganguly Know What He Says

क्या रुपाली गांगुली की वजह से सुधांशु पांडे ने छोड़ा अनुपमा? एक्टर बोले- ये सब चीजें होती हैं खाली दिमाग की वजह से

रुपाली गांगुली शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस हैं। कई बार रुपाली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन की खबरें आई हैं। अब जब इस बारे में सुधांशु से पूछा तो जानें उन्होंने क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 01:47 PM
share Share
Follow Us on

अनुपमा शो में वनराज का किरदार निभाकर सबको अपना दीवाना बनाने वाले सुधांशु पांडे शो से बाहर हो गए हैं। सुधांशु ने खुद इसकी जानकारी दी है और जबसे एक्टर ने इस बारे में बताया है तबसे फैंस काफी परेशान हैं। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सुधांशु ने इस शो को छोड़ दिया क्योंकि वह शो के अहम किरदारों में से एक थे। ऐसी भी खबरें आती हैं कि कहीं रुपाली गांगुली के साथ अनबन की वजह से तो नहीं उन्होंने शो छोड़ा तो जानें सुधांशु ने क्या कहा।

रुपाली के साथ अनबन खबरों पर बोले

सुधांशु ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, 'ये सब चीजें होती हैं, खाली दिमाग की वजह से होती है। ये सब अफवाहें कहां से आती हैं मुझे नहीं पता। इसका कोई वजूद नहीं होता है। इन सबके बारे में डिस्कस करना टाइम बर्बाद करने जैसा है। ऐसी अफवाहों पर बात करने का मतलब नहीं है।'

शो छोड़ने को लेकर क्या बोले

शो छोड़ने को लेकर सुधांशु ने कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि जब किसी चीज का समय होता है तो भगवान आपको सिग्नल देते हैं। भगवान हमेशा सिग्नल देते हैं बस मैंने सही समय पर इसे समझ लिया। मुझे लगा कि समय आ गया है मूव ऑन करने का। मैं 4 साल से खुश था। मैंने शानदार शो किया है। इससे मुझे काफी आशीर्वाद मिला है।'

राजन शाही के साथ क्या है अनबन

वहीं एक इंटरव्यू में जब सुधांशु से पूछा गया कि क्या शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ अनबन की वजह से उन्होंने शो छोड़ा है तो इस पर एक्टर ने कहा कि वह राजन की काफी रिस्पेक्ट करते हैं और उनके मन में हमेशा उनके लिए रिस्पेक्ट रहेगी। मेरे मन में किसी के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें